पीएम नरेंद्र मोदी अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. सोमवार को अपने दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने वाले हैं. सबसे पहले पीएम मोदी ने काशी में स्वर्वेद महामंदिर का लोकार्पण किया.
इस दौरान पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी नजर आए. बता दें कि स्वर्वेद महामंदिर के निर्माण में 35 करोड़ रुपये की लागत आई है. इस मंदिर में 24 हजार श्रद्धालुओं के बैठने की क्षमता है.
पीएम मोदी अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर रविवार शाम को पहुंचे थे. आज पीएम मोदी का सेवापुरी विकासखंड के बरकी ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने का कार्यक्रम है. इसके अलावा पीएम मोदी काशी और पूर्वांचल के लिए आज 19,155 करोड़ की 37 विकास परियोजनाओ का तोहफा भी देने जा रहे हैं. इन विकास परियोजनाओं में सड़क एवं सेतु, स्वास्थ्य एवं शिक्षा, पुलिस कल्याण, स्मार्ट सिटी एवं नगर विकास, रेलवे, एयरपोर्ट समेत कई परियोजनाएं शामिल हैं.
स्वर्वेद महामंदिर का लोकार्पण करने के बाद पीएम मोदी ने वहां पूजा भी की और मंदिर के बारे में जानकारी हासिल की. इसके अलावा पीएम मोदी के काशी विश्वनाथ धाम और काल भैरव मंदिर जाने की भी संभावना है. जहां वह पूजा-अर्चना कर सकते हैं. पीएम मोदी आज वाराणसी-नई दिल्ली के बीच एक और वंदे भारत ट्रेन का तोहफा देंगे. इसके अलावा भी पीएम मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान शहर में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, “मंदिर का भ्रमण करते हुए मैं खुद भी मंत्रमुग्ध हो गया था. स्वर्वेद मंदिर भारत के सामाजिक और आध्यात्मिक सामर्थ का एक आधुनिक प्रतीक है. इसकी दीवारों पर स्वर्वेद को बड़ी सुंदरता से अंकित किया गया है.”