भारत में मुस्लिम समेत अल्पसंख्यों के हालात कैसे है! पीएम मोदी ने दिया ये जवाब

लोकसभा चुनाव के चलते पीएम मोदी इनदिनों ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में अल्पखंख्यकों की स्थित को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत में सभी अल्पसंख्यक खुशी से रह रहे हैं. अमेरिकी पत्रिका न्यूजवीक को दिए इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने ऐसी ही तमाम सवालों के जवाब दिए.

उन्होंने अपनी सरकार के दूसरे कार्यकार्य के बाद देश में बीजेपी को मिल रहे जनसमर्थन और अपने भविष्य की राजनीति के बारे में भी तमाम बातें कही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दूसरे कार्यकाल के बाद भी देश में बीजेपी के लिए जनसमर्थन बढ़ा है. जबकि ज्यादातर सरकारों के साथ ऐसा नहीं होता.

वहीं पीएम मोदी ने भारत में अल्पसंख्यों के हालातों के सवाल के जवाब में कहा कि, “ये कुछ लोगों की सामान्य आदतें हैं जो अपने दायरे से बाहर के लोगों से मिलने की जहमत नहीं उठाते. यहां तक कि भारत के अल्पसंख्यक भी अब इस कहानी को नहीं मानते हैं. सभी धर्मों के अल्पसंख्यक, चाहे वे मुस्लिम हों, ईसाई हों, बौद्ध हों, सिख हों, जैन हों या यहां तक कि कोई भी हो पारसी जैसे सूक्ष्म-अल्पसंख्यक भारत में खुशी से रह रहे हैं और संपन्न हो रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि वादों को पूरा करने में हमारी सरकार का “उत्कृष्ट रिकॉर्ड” है और उसने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के आदर्श वाक्य के साथ काम किया है, जिसका अर्थ है – एक साथ, सबके विकास के लिए, सबके विश्वास के साथ. और सबके प्रयास.

पीएम मोदी ने बुनियादी ढांचे, यूपीआई, महिला सशक्तिकरण और सतत विकास के क्षेत्र में भारत के परिवर्तन की सराहना करते हुए कहा कि भारत एक लोकतंत्र है और ये सिर्फ इसलिए नहीं कि इसका उल्लेख संविधान में किया गया है, बल्कि इसलिए भी कि यह “प्रत्येक भारतीय के जीन” में है. पीएम मोदी ने कहा कि जहां अधिकांश सरकारें दूसरे कार्यकाल के अंत तक समर्थन खोना शुरू कर देती हैं, वहीं भाजपा सरकार अपने समर्थन आधार में वृद्धि देख रही है.

न्यूज़वीक की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के चीन को पछाड़कर दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बनने के एक साल बाद, इसके तेजी से बढ़ते आर्थिक प्रक्षेपवक्र और बढ़ते राजनयिक, वैज्ञानिक और सैन्य वजन ने इसे संयुक्त राज्य अमेरिका और दुनिया के लिए लगातार बढ़ते महत्व वाली एक उभरती हुई महाशक्ति बना दिया है.

पीएम मोदी ने कहा, “हमारे पास अपने वादों को पूरा करने का एक उत्कृष्ट ट्रैक रिकॉर्ड है. यह लोगों के लिए एक बड़ी बात थी, क्योंकि वे कभी भी पूरे न होने वाले वादों के आदी हो गए थे.” बता दें कि इंदिरा गांधी के बाद पीएम मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं जिन्हें अमेरिका की न्यूजवीक मैगजीन के कवर पर जगह दी है.

बुनियादी ढांचे और पर्यावरण के क्षेत्र में भारत के विकास की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दशक में बुनियादी ढांचे में तेजी से बदलाव से नई दिल्ली के बदलाव में तेजी आई है. पीएम मोदी ने कहा कि, पिछले 10 वर्षों में, राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और हवाई अड्डे दोगुने हुए हैं. उन्होंने कहा कि भारत की तीव्र आर्थिक वृद्धि गरीबों के सशक्तिकरण और उनकी सामाजिक गतिशीलता को सुनिश्चित करने के लिए है.


मुख्य समाचार

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    Related Articles