ताजा हलचल

पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज ‘गंगा विलास’ को दिखाई हरी झंडी

Advertisement

शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज ‘गंगा विलास’ को हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को हरी झंडी दिखाई. गंगा विलास क्रूज वाराणसी से अपनी यात्रा शुरू करेगा.

यह क्रूज वाराणसी से डिब्रूगढ़ और फिर बांग्लादेश तक की 3200 किलोमीटर की यात्रा तय करेगा. यह 51 दिनों तक अपने सफर में रहेगा. इस क्रूज की खासियत ये है कि ये वाराणसी में ही बना है.

इसमें फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं..पहली यात्रा में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक शामिल हैं. इसके अलावा पीएम मोदी वाराणसी में बनाए गए टेंट सिटी का भी उद्घाटन किया.

Exit mobile version