ताजा हलचल

पहलगाम आतंकी हमला: सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़ भारत लौट रहे हैं पीएम मोदी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात ही सऊदी अरब से भारत लौट रहे हैं. सूत्रों के हवाले से आई खबर के अनुसार पीएम मोदी अपने सऊदी अरब से दौरे पर हैं और वहां से कल यानी बुधवार को लौटने वाले थे.

लेकिन आतंकी हमवे के चलते पीएम आज ही वापस आ रहे हैं. पीएम मोदी ने हमले की वजह से अपना दौरा छोटा कर दिया है. इससे पहले सऊदी अरब के प्रिंस ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है.

प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब द्वारा आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज में शामिल नहीं हुए और उन्होंने अपनी यात्रा को छोटा करने का फैसला किया है. वे आज रात भारत के लिए रवाना होंगे. पहले उनका कल रात को लौटने का कार्यक्रम था, लेकिन अब वे बुधवार सुबह जल्दी भारत पहुंचेंगे.

Exit mobile version