रामलीला मैदान में पीएम मोदी ने लिए 10 संकल्प,

दिल्ली| आज (24अक्टूबर) बुधवार को देशभर में विजयदशमी का त्योहार मनाया जा रहा है. पीएम मोदी दिल्ली के द्वारका के रामलीला मैदान में विजयदशमी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और रावण दहन किया. कार्यक्रम में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के अलावा एक अन्य पुतले का भी दहन किया गया था.

यह पुतला महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के विरोध में तैयार किया गया. यहां पहुंचकर पीएम ने पहले पूजा अर्चना की. यहां जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने यहां कहा कि पूरे देश को विजयदशमी की बधाई देता हूं. बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व है. हम हर वर्ष रावण दहन करते हैं लेकिन इतना ही काफी नहीं है.

ये पर्व संकल्पों को दोहराने का भी पर्व है. हम इस बार विजय दशमी मना रहे हैं, जब चंद्रमा पर हमारी विजय को दो महीने पूरे हुए हैं. विजयदशमी पर शस्त्र पूजा का भी प्रावधान है, शस्त्रों की पूजा अधिपत्य के लिए नहीं रक्षा के लिए की जाती है.

पीएम मोदी ने, “आज हमें सौभाग्य मिला है कि भगवान राम का भव्य मंदिर बनते हुए देख रहे है. अयोध्या में अगली बार रामनवमी पर लोगों को हर्षित करने वाला पल होगा. राममंदिर में भगवान राम के विराजमान के बस कुछ ही महीने बचे है. शताब्दियों के बाद भगवान राम मंदिर में विराजमान होंगे.”

पीएम मोदी ने कहा कि राम राज की परिकल्पना यही है कि जब राम अपने सिंहासन पर विराजे तो पूरे विश्व में इसका हर्ष हो और सभी कष्टों का अंत हो. ये होगा कैसे? इसलिए मैं हर देशवासी से 10 संकल्प लेने के लिए कहता हूं.

  1. ज्यादा से ज्यादा पानी बचाएं.
  2. ज्यादा से ज्यादा लोगों को डिजिटल लेने देन के लिए प्रेरित करें.
  3. स्वच्छता का संकल्प लेंगे.
  4. वोकल फॉर लोकल.
  5. क्वालिटी काम कराने.
  6. पहले अपना पूरा देश भ्रमण करेंगे और उसके बाद समय मिलेंगे तो विदेश देंगे.
  7. नेचुरल फार्मिंग के प्रति किसानों को प्रेरित करेंगे.
  8. सुपर फूड मिलेट्स को अपने रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल करेंगे. इससे किसानों और सेहत को बहुत फायदा होगा.
  9. व्यक्तिगत स्वाथ्य के लिए फिटनेस को अपने जीवन में प्राथमिकता देंगे.
  10. हम कम से कम एक गरीब परिवार का सदस्य बनकर उसका सामाजिक और आर्थिक स्तर बढ़ाएंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत चन्द्रमा पर विजयी हुआ है. कुछ सप्ताह पहले संसद के नए भवन में प्रवेश किया है. नारी शक्ति अधिनियम पास किया है दुनिया देख रही है मदर ऑफ़ demcoracy है. ये पर्व हमारे लिए संकल्पो का पर्व है. पूरी दुनिया भारत की ताकत देख रही है. राम मंदिर में भगवान राम के विराजमान के कुछ ही महीने बचे हैं. उस हर्ष की परिकल्पना कीजिए जब शताब्दियों बाद राम मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा विराजेगी. आज भारत चंद्रमा पर विजय हुआ है. दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा, “हमने कुछ सप्ताह पहले ही नई संसद के प्रवेश किया. नारी को शक्ति देने के लिए नारी वंदन बिल पेश किया. दुनिया मदर ऑफ डेमोक्रेसी देख रही है. इन सुखद क्षणों के बीच प्रभु श्रीराम राम मंदिर में विराजने जा रहे है. आजादी के 75 साल बाद भारत के भाग्य का उदय होने जा रहा है. यही वो समय भी है जब भारत को पहले से बहुत सतर्क रहना जरूरी है. हमें याद रखना है कि रावण का दहन का महज एक पुतले का ना हो. ये दहन उस विकृति जो समाज को जाति धर्म बांटने का काम करे. आने वाले 25 वर्ष भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. पूरा विश्व आज भारत को नजर टिकाए हमारे सामर्थ्य को देख रहा है. अब हमें विश्राम नहीं करना है.

मुख्य समाचार

Dehradun IMA POP: देश को मिले 456 युवा अफसर, 35 मित्र राष्ट्रों के अफसर भी पास आउट हुए

देहरादून| शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में ...

उत्तराखंड लोअर पीसीएस के लिए नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें पूरी जानकारी

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं...

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित

सोल|…शनिवार को दक्षिण कोरिया की नेशनल असेंबली ने ...

Topics

More

    Dehradun IMA POP: देश को मिले 456 युवा अफसर, 35 मित्र राष्ट्रों के अफसर भी पास आउट हुए

    देहरादून| शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में ...

    उत्तराखंड लोअर पीसीएस के लिए नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें पूरी जानकारी

    उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं...

    Related Articles