ताजा हलचल

दिल्ली चुनाव: आरकेपुरम में विशाल चुनावी रैली में बोले पीएम मोदी, ‘दिल्ली को सजाने-संवारने वाली सरकार चाहिए’

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के आरकेपुरम में एक विशाल चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली लोगों ने बीजेपी की सरकार बनाने का मन बना लिया है. पीएम मोदी ने आरकेपुरम को ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का बेहतरीन उदाहरण बताया. पीएम मोदी ने कहा कि यहां देश के अलग-अलग राज्यों के हजारों लोग एक साथ रहते हैं उसमें से बहुत सारे मेरे साथी सरकार में सेवा दे रहे हैं.

दिल्ली में 5 फरवरी से आएगा विकास का बसंत- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बसंत पंचमी के साथ ही मौसम बदलना शुरू हो जाता है. पीएम मोदी ने कहा कि तीन दिन बाद पांच फरवरी को दिल्ली में विकास का नया बसंत आने वाला है. पीएम मोदी ने कहा कि इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. पीएम मोदी ने लोगों को बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि मैं गारंटी देता हूं कि आपकी हर मुसीबत हर परेशानी को दूर करने के लिए खप जाऊंगा.

‘दिल्ली को सजाने-संवारने वाली सरकार चाहिए’
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब हो या मिडिल क्लास हर परिवार का जीवन खुशहाल हो ऐसी डबल इंजन सरकार दिल्ली को मिलेगी. पीएम मोदी ने कहा कि हमें ऐसी डबल इंजन सरकार बनानी है जो लड़ाई झगड़े के बजाए दिल्ली के लोगों की सेवा करे. जो बहाने बनाने के बजाए, दिल्ली को सजाने संवारने में ऊर्जा लगाए.

पीएम मोदी ने किया बजट का जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि आपने आने वाले पांच साल के लिए केंद्र में बीजेपी की सरकार पक्की सरकार बना ली है. पीएम मोदी ने कहा कि मैंने विकसित भारत के निर्माण के लिए चार स्तंभों को मजबूत करने की गारंटी देश को दी थी. ये स्तंभ हैं गरीब, किसान, नौजवान और नारी शक्ति. कल जो बजट आया है वो मोदी की ऐसी ही गारंटियों को पूरा करने की गारंटी है.

अर्थव्यवस्था के साथ बढ़ रही लोगों की कमाई- पीएम
पीएम कहा कि बीते सालों में हमने देश के गरीब को मुफ्त अनाज, मुफ्त इलाज और पक्का घर जैसी अनेक सुविधाएं दी हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कल का बजट जनता जनार्दन का बजट है, जनता जनार्दन की आकांक्षाओं का बजट आया है. पीएम मोदी ने कहा कि दस वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था दसवें नंबर से पांचवें नंबर पर पहुंच चुकी है. यानी देश की आर्थिक शक्ति बढ़ रही है. अर्थव्यवस्था का कद बड़ा हो रहा है, नागरिकों की कमाई भी बढ़ रही है. पहले की स्थिति होती तो देश की बढ़ती हुई कमाई घोटाले और भ्रष्टाचार में चली जाती.

‘हिंदुस्तान के विकास में मध्यम वर्ग का बहुत बड़ा योगदान’
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार आज देश का पैसा रोड, रेल, एयरपोर्ट, पानी, बिजली, इंटरनेट, अच्चे स्कूल, अच्छे अस्पताल, बड़े कारखाने ये सब बनाने में खर्च कर रही है. इस बजट के लागू होने के बाद कपड़े, जूते, टीवी, मोबाइल फोन ऐसी अनेक चीजें उसकी मैन्युफेक्चरिंग भी सस्ती हो जाएगी. जिससे मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा और उससे इसकी कीमतें भी कम हो जाएंगीं.

पीएम मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान के विकास में हमारे मध्यम वर्ग का बहुत बड़ा योगदान है,ये बीजेपी ही है जो मिडिल क्लास को सम्मान देती है, ईनामदार टेक्स पैयर्स को पुरस्कार देती है. कल बजट आने के बाद से पूरा मिडिल क्लास कह रहा है ये बजट भारत के इतिहास में मिडिल क्लास के लिए सबसे फ्रेंडली बजट है.

Exit mobile version