ताजा हलचल

तिहाड़ में क्षमता से ज्यादा कैदी, हाईकोर्ट में याचिका दायर

0
तिहाड़ जेल

तिहाड़ जेल में क्षमता से ज्यादा कैदियों को रखे जाने के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि जेल के हर बैरक में क्षमता से ज्यादा कैदियों को रखा गया है. याचिका में कहा गया है कि तिहाड़ में बंद कैदियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है.

एक गैर सरकारी संस्था Nyaya Foundation ने अपनी याचिका में कहा है जेल में अनावश्यक रूप से कैदियों की भीड़ जमा करने की वजह से संविधान के आर्टिकल 21 में दिये गये उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है.

इसमें इस बात का उल्लेख है कि एक शांतिपूर्ण और अभिमानपूर्वक जीने का अधिकार सभी को है. याचिका में यह भी कहा गया है कि जेल में कैदियों की संख्या अत्यधिक होने की वजह से कैदी मानसिक और शारीरीक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं.






Exit mobile version