पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में पिछले दिनों हिंसा भड़क गई. जिसमें तीन लोगों की जान चली गई. उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. हालात पर काबू पाने के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती के आदेश दिए.
उसके बाद मुर्शिदाबाद में बीएसएफ को तैनात किया गया. तब कहीं जाकर हालात सामान्य हुए. इस बीच अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. जिस पर सुप्रीम कोर्ट आज यानी मंगलवार को सुनवाई करेगा.