वाराणसी| शुक्रवार को वाराणसी के मेहंदीगंज में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘काशीवासियों के प्रेम का कर्जदार हूं. आज काशी सिर्फ पुरातन नहीं, विकासशील भी बन चुकी है. पूर्वांचल में सुविधाओं का विस्तार हो रहा है. 10 साल में वाराणसी के विकास ने रफ्तार पकड़ी है. पीएम मोदी ने कहा, संकटमोचन के दर्शन का सौभाग्य मिला. काशी की जनता आज विकास का उत्सव मनाने यहां इकट्ठी हुई है. उन्होंने कहा, काशी के विकास ने नई गति पकड़ी है. आधुनिक विरासत को संजोया है और भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है.
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज काशी सिर्फ पुरातन नहीं मेरी काशी प्रगतिशील भी है. पूर्वांचल के आर्थिक नक्शे के केंद्र में है. काशी के स्वयं महादेव रखवाले हैं. पूर्वांचल के अनेक हिस्सों में जुड़ी ढेर सारी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. कनेक्टिविटी को मजबूती देने वाले अनेक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट गांव गांव, हर घर नल से जल पहुंचने का अभियान, शिक्षा स्वास्थ्य और खेल सुविधाओं का विस्तार और हर क्षेत्र हर परिवार हर युवा को बेहतर सुविधाएं देने का संकल्प. यह सारी बातें, यह सारी योजनाएं पूर्वांचल को विकसित पूर्वांचल बनाने की दिशा में अहम है. काशी के हर निवासी को इन योजनाओं से काफी लाभ मिला. इन सभी विकास कार्यों के लिए बनारस के लोगों को पूर्वांचल के लोगों को वे ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं.
पीएम ने कहा, ‘साथियों कहना चाहूंगा. महात्मा फुले जैसे त्यागी तपस्वी महापुरुषों के प्रेरणा से ही देश सेवा का हमारा मंत्र रहा है, सबका साथ सबका विकास. उन्होंने कहा, कुछ लोग सत्ता पाने के लिए दिन रात खेल-खेलते रहते हैं. उनके सिद्धांत हैं परिवार का साथ परिवार का विकास. मैं सबका साथ सबका विकास के संकल्प को साकार करने की दिशा में पूर्वांचल के पशुपालक परिवारों को विशेष रूप से आगे बढ़ा रहा हूं. हमारी मेहनतकश बहनों को विशेष बधाई देता हूं. इन बहनों ने बता दिया है, अगर भरोसा किया जाए तो वह भरोसा नया इतिहास रच देता है. यह पहल पूरे पूर्वांचल के लिए नई मिसाल बन चुकी हैं. थोड़ी देर पहले उत्तर प्रदेश के बनास डेरी प्लांट से जुड़े सभी पशुपालक साथियों को बोनस वितरित किया गया है. 100 करोड़ रुपये से ज्यादा आपके पसीने का आपका परिश्रम का तोहफा है.’