द रेजिस्टेंस ऑफ़ फ्रंट ने ली पहलगाम आतंकी हमले की जिम्‍मेदारी

मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीछे द रेजिस्टेंस ऑफ़ फ्रंट आतंकी संगठन का नाम सामने आ रहा है. संगठन ने खुद आगे आकर इस बड़ी वारदात की जिम्‍मेदारी ली है. सेना और सुरक्षा एजेंसियां इस दावे को वैरिफाई करने का प्रयास कर रही हैं.

पहलगाम में आतंकी हमले के पीछे की असल वजह अभी सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से नहीं बताई गई हैं. माना जा रहा है कि जुलाई के महीने में शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा से पहले श्रद्धालुओं को डराने के मकसद से यह हमला किया गया. पहलगाम ही वो स्‍थान है, जहां से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत होती है.

उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम हमले पर कहा कि मैं अविश्वसनीय रूप से स्तब्ध हूँ. हमारे विजिटर्स पर यह हमला एक घृणित कार्य है. इस हमले के अपराधी जानवर, अमानवीय और घृणा के पात्र हैं. निंदा के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ. मैंने अपनी सहकर्मी (स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री) सकीना से बात की है और वह घायलों के लिए व्यवस्थाओं की देखरेख करने के लिए अस्पताल चली गई हैं. मैं तुरंत श्रीनगर वापस जा रहा हूँ.

पहलगाम हमले में घायलों में से एक सैलानी की मौत की खबर सामने आ रही है. जम्‍मू-कश्‍मीर ने घायलों को तुरंत नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया. बिना देरी कि घायलों का इलाज शुरू किया गया। इसी बीच एक सैलानी को मृत घोषित कर दिया गया.

मुख्य समाचार

पहलगाम में आतंकियों का कायराना हमला: नाम पूछकर मारी गोली, चश्मदीद का सनसनीखेज दावा

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम...

ममता बनर्जी का विरोध कर रहे शिक्षकों से आह्वान: “स्कूल लौटें, कक्षाएं फिर से शुरू करें”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट...

विज्ञापन

Topics

More

    पहलगाम में आतंकियों का कायराना हमला: नाम पूछकर मारी गोली, चश्मदीद का सनसनीखेज दावा

    जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम...

    Related Articles