22 जनवरी को बंद नहीं रहेगी दिल्ली एम्स में ओपीडी सेवाएं, अस्पताल ने वापस लिया फैसला

दिल्ली एम्स ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन 2.30 बजे तक ओपीडी सेवाएं बंद करने का फैसला वापस ले लिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी. यानी अब सोमवार को आम दिनों की तरह ही ओपीडी चालू रहेगी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि लेडी हार्डिंग, सफदरजंग और राम मनोहर लोहिया सभी अस्पताल खुले रहेंगे, यहां तक कि एम्स ने भी अपना फैसला पलट दिया है.

दरअसल, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर एम्स, सफदरजंग और राम मनोहर लोहिया समेत राजधानी में केंद्र द्वारा संचालित चार अस्पतालों को 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे बंद रखने का फैसला किया गया था.

केंद्र के इस फैसले पर विपक्ष ने सवाल उठाए थे. शिवसेना (उद्धव गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पूछा कि क्या भगवान राम इस बात से सहमत होंगे कि उनके स्वागत के लिए स्वास्थ्य सेवाएं बधित हैं.

एम्स द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक आधे दिन की छुट्टी घोषित की है. हालांकि, एम्स ने अपने बयान में साफ किया कि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी. शाम को ओपीडी चालू रहेगी.

वहीं, सफदरजंग अस्पताल ने बयान जारी कर कहा कि 22 जनवरी को ओपीडी सेवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन सुबह 8 से 10 बजे तक होगा. लैब सेवाएं/रेडियोलॉजिकल सेवाएं प्रातः 11:30 बजे तक उपलब्ध रहेंगी. वहीं, फार्मेसी सेवाएं दोपहर तक चालू रहेंगी.

राम मनोहर लोहिया अस्पताल की ओर से कहा गया है कि ओपीडी, लैब सेवाएं और नियमित सेवाएं अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के दिन दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगी. इसके अलावा लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल में ओपीडी सेवाओं के लिए सोमवार को सुबह 8-10 बजे तक रजिस्ट्रेशन होगा और रजिस्टर्ड मरीजों को देखा जाएगा. हालांकि, इन सभी अस्पतालों ने साफ किया है कि इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने साफ कर दिया है कि इन अस्पतालों में 22 जनवरी को ओपीडी बंद नहीं रहेगी. अस्पताल हर रोज की तरह तय समय पर चलेंगे.

मुख्य समाचार

CT 2025 Ind Vs Pak: पाकिस्तान 241 रनों पर सिमटी, हार्दिक-कुलदीप चमके

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025...

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के...

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

Topics

More

    CT 2025 Ind Vs Pak: पाकिस्तान 241 रनों पर सिमटी, हार्दिक-कुलदीप चमके

    टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025...

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

    Related Articles