केरल: प्रार्थना के दौरान जबरदस्त विस्फोट, 1 की मौत…40 घायल

केरल के एर्नाकुलम के कलामासेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में जबरदस्त धमाका हुआ है. संदिग्ध आतंकवादी हमले में कम से कम 40 लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं एक की मौत हो गई है. कथित तौर पर यहोवा साक्षी सम्मेलन के दौरान विस्फोट हुआ और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन विस्फोट हुए. धमाके के बाद मुंबई पुणे में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बताया कि घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की और कन्वेंशन सेंटर में बम विस्फोट के बाद राज्य की स्थिति का जायजा लिया उन्होंने एनआईए और एनएसजी को भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करने का निर्देश दिया.

बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है. थ्रीक्काकारा के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) बेबी पीवी ने न्यूज18 से पुष्टि की कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 20-25 घायल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि 5-10 सेकेंड के अंदर दो धमाके हुए.

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि स्थिति पर गंभीरता से नजर रखी जा रही है. केरल के डीजीपी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कलामास्सेरी में विस्फोट स्थल पर जा रहे हैं. विजयन ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.

वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केरल के एक ईसाई सम्मेलन केंद्र में रविवार सुबह एक धार्मिक सभा में विस्फोट की खबरों पर हैरानी और निराशा व्यक्त की. घटना की निंदा करते हुए तिरुवनंतपुरम के सांसद ने कहा कि केरल को हत्या और विनाश की मानसिकता का शिकार होते देखना दुखद है. थरूर ने X पर अपने पोस्ट में कहा, ‘मैं सभी धार्मिक नेताओं से इस तरह की बर्बरता की निंदा करने के लिए एकजुट होने और अपने अनुयायियों को यह सिखाने का आग्रह करता हूं कि हिंसा और कुछ नहीं बल्कि और अधिक हिंसा को जन्म देती है.’

मुख्य समाचार

पहलगाम हमले के बाद भारत का कड़ा कदम: पाकिस्तान सरकार का Xहैंडल ब्लॉक

भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले...

विज्ञापन

Topics

More

    पहलगाम हमले के बाद भारत का कड़ा कदम: पाकिस्तान सरकार का Xहैंडल ब्लॉक

    भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले...

    बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, एनकाउंटर में 3 नक्सली ढेर

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के...

    Related Articles