ताजा हलचल

जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली के प्रगति मैदान के पास पटरी से उतरी ट्रेन, मचा हड़कंप

फोटो साभार-एएनआई

हरियाणा के पलवल से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जा रही लोकल ट्रेन प्रगति मैदान के पास पटरी से उतर गई. इस घटना की वजह से जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारी में जुटे लोगों के बीच हड़कंप मच गया. हालांकि, इस हादसे में जान का नुकसान नहीं हुआ है. ट्रेन में सवार सभी सवारी सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

बता दें कि प्रगति मैदान में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन नौ और 10 सितंबर को होना है. यहीं पर विदेशों से आये मेहमान कार्यक्रम में शामिल होंगे. वर्तमान में जी20 सम्मेलन की तैयारी अंतिम चरण में है.

यह घटना रविवार सुबह 9 बजकर 47 मिनट की है. पलवल नई दिल्ली लोकल ट्रेन अचानक निजामुद्दीन और तिलक ब्रिज के बीच पटरी से उतर गई. जानकारी के मुताबिक सिर्फ एक कोच पटरी से उतरी. यह हादसा डाउन मेन लाइन पर हुआ है. इस रूट पर सेकेंड मेन लाईन और ईएमयू लाइन से ट्रेनें चलती रहेंगी. इस घटना को लेकर शुरुआती सूचना यह है कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. चिंता की कोई बात नहीं है.

डीसीपी रेलवे के मुताबिक दिल्ली के भैरों मार्ग के पास लोकल ईएमयू ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. सभी यात्री सुरक्षित हैं. मरम्मत कार्य के लिए रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं.

दिल्ली के प्रगति मैदान में 9 और 10 सितंबर को जी20 सम्मेलन की वजह से यह सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी गंभीर माना जा रहा है. फिलहाल, मौके पर पहुंचे भारतीय रेलवे के अधिकारी इस मामले की जांच सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर रहे हैं.

Exit mobile version