महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर विवादित बयान देने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुसीबते बढ़ चुकी हैं. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. इस मामले में कुणाल के वकील ने पुलिस से सात दिनों का समय मांगा है. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ शिवसेना प्रमुख और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को कथित रूप से बदनाम करने को लेकर FIR दर्ज की है.
पुलिस ने इस केस को लेकर जानकारी साझा की. कामरा पर सोमवार को डोंबिवली पुलिस थाने में शिवसेना के एक पदाधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में मानहानि का मामला दर्ज किया गया है. इसमें कहा गया कि सोशल मीडिया पर एक लिंक में शिंदे के खिलाफ अपमानजनक वीडियो क्लिक थी. कामरा ने मुंबई के एक होटल के बेसमेंट में एक स्टूडियो में अपने शो के दौरान शिंदे को लक्ष्य करके गद्दार कटाक्ष करने से विवाद खड़ा कर दिया. यह तंज 2022 में शिवसेना के विभाजन के संदर्भ में है. इस केस में कुणाल के वकील ने पुलिस से वक्त मांगा है.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कामरा की टिप्पणी और पैरोडी गाने की वजह से शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने हिंसक प्रतिक्रिया दी है. रविवार को उनके स्टूडियो में तोड़फोड़ भी की. मुंबई पुलिस ने कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए शिवसेना विधायक की शिकायत पर कॉमेडियन के खिलाफ मामला दर्ज किया. इसके साथ उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया. इस दौरान पुलिस ने खार इलाके में हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ करने के लिए 40 शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया. इस केस में सोमवार को 12 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. एफआईआर दर्ज होने के बाद कुणाल के वकील ने पुलिस बातचीत की. पुलिस ने कुणाल को अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था. मगर पहुंच नहीं सके. फिलहाल कुणाल के वकील ने पुलिस से वक्त मांगा है.