उमर अब्दुल्ला होंगे जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री, चुने गए विधायक दल के नेता

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शानदार प्रदर्शन किया. कांग्रसे के साथ चुनाव में उतरी नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 सीटों पर जीत मिली. कांग्रेस ने 6 सीटों पर कब्जा जमाने में कामयाब हुई. अब, जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी क्रम में नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक दल की बैठक में पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बताया कि सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से उमर अब्दुल्ला को अपना नेता चुना है. फारूक अब्दुल्ला ने पहले ही साफ कर दिया है कि उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री होंगे.

विधायक दल के नेता चुने जाने पर उमर अब्दुल्ला ने कहा, “आज नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक दल की बैठक में मुझे विधायक दल का नेता चुना गया है. मैं विधायकों का आभार व्यक्त करता हूं. कांग्रेस से समर्थन पत्र लेने के लिए बातचीत चल रही है. 4 निर्दलीय विधायकों ने भी नेशनल कॉन्फ्रेंस को अपना समर्थन दिया है. अब एनसी की संख्या 42 + 4 निर्दलीय विधायक हैं. कांग्रेस से पत्र मिलने के बाद हम सरकार बनाने का दावा पेश करने राजभवन जाएंगे.”

फारूक अब्दुल्ला ने घोषणा की कि जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन पर आगे चर्चा करने के लिए शुक्रवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के चुनाव पूर्व गठबंधन सहयोगियों की बैठक होगी. नेशनल कॉन्फ्रेंस और उनके सहयोगियों के पास विधानसभा में पर्याप्त बहुमत है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 90 सीटों वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 42 सीटें जीतीं, जिससे वह सबसे बड़ी पार्टी बन गई. इसके अलावा, 4 निर्दलीय विधायकों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को अपना समर्थन दिया है, जिससे कुल संख्या 46 हो गई, जो बहुमत के लिए प्रयाप्त है. गठबंधन सहयोगियों कांग्रेस और सीपीआई-एम ने क्रमश: छह और एक सीटें जीतीं.

मुख्य समाचार

राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

CT 2025: ऑस्ट्रेलिया से किया चैंपियन ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज, इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड...

होली को ‘छपरियों का त्यौहार’ बताना फराह खान को पड़ा भारी, कई धाराओं में एफआईआर दर्ज

इन दिनों बॉलीवुड फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान...

23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

Topics

More

    राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

    23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

    मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

    Related Articles