दिवाली के बाद लगा महंगाई का झटका, कमर्शियल सिलेंडर की कीमते बढ़ी

दिवाली के तुरंत बाद देश की जनता को महंगा का झटका लगा है. दरअसल, दिवाली के अगले ही दिन यानी आज (शुक्रवार) को तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया. हालांकि, 1 नवंबर को सरकारी तेल कंपनियों ने कर्मशियल गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ है. जबकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

शुक्रवार को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 62 रुपये की बढ़ोतरी की गई. इसके बाद 19 किग्रा वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर बढ़कर 1802 रुपये का हो गया. फिलहाल पिछले कुछ महीनों से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं.

शादी और त्योहारी सीजन में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में हुए इजाफे के बाद आम लोगों की जेब पर असर पड़ना लाजिमी है. क्योंकि व्यावसायिक गैस सिलेंडर का इस्तेमाल शादियों में खाना बनाने और रेस्टोरेंट, होटल आदि में किया जाता है. ऐसे में शादी वाले परिवार पर इसका थोड़ा ही सही लेकिन असर जरूर देखने को मिलेगा.

शुक्रवार को तेल कंपनियों ने 19 किग्रा वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 62 रुपये का इजाफा किया. इसके बाद दिल्ली में 19 किग्रा वाला सिलेंडर 1802 रुपये का हो गया. जबकि पहले इसकी कीमत 1740 रुपये थी. इसी के साथ तेल कंपनियों ने 5 किग्रा वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में भी 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई.

मुख्य समाचार

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की नशा विरोधी मुहिम की सराहना की, तस्करों को दी सख्त चेतावनी

​आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल...

बुलढाणा में खामगांव-शेगांव मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत, 17 घायल

​महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में खामगांव-शेगांव मार्ग पर आज...

Topics

More

    बुलढाणा में खामगांव-शेगांव मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत, 17 घायल

    ​महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में खामगांव-शेगांव मार्ग पर आज...

    श्री सिद्धिविनायक मंदिर की वार्षिक आय रिकॉर्ड ₹133 करोड़ पर पहुंची

    ​मुंबई के प्रभादेवी स्थित श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट...

    गाजा में इजरायली सेना का अभियान तेज, बड़े इलाकों पर कब्जे की तैयारी

    ​इज़राइली रक्षा मंत्री इज़राइल काट्ज़ ने घोषणा की है...

    Related Articles