ताजा हलचल

दिवाली के बाद लगा महंगाई का झटका, कमर्शियल सिलेंडर की कीमते बढ़ी

Advertisement

दिवाली के तुरंत बाद देश की जनता को महंगा का झटका लगा है. दरअसल, दिवाली के अगले ही दिन यानी आज (शुक्रवार) को तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया. हालांकि, 1 नवंबर को सरकारी तेल कंपनियों ने कर्मशियल गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ है. जबकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

शुक्रवार को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 62 रुपये की बढ़ोतरी की गई. इसके बाद 19 किग्रा वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर बढ़कर 1802 रुपये का हो गया. फिलहाल पिछले कुछ महीनों से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं.

शादी और त्योहारी सीजन में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में हुए इजाफे के बाद आम लोगों की जेब पर असर पड़ना लाजिमी है. क्योंकि व्यावसायिक गैस सिलेंडर का इस्तेमाल शादियों में खाना बनाने और रेस्टोरेंट, होटल आदि में किया जाता है. ऐसे में शादी वाले परिवार पर इसका थोड़ा ही सही लेकिन असर जरूर देखने को मिलेगा.

शुक्रवार को तेल कंपनियों ने 19 किग्रा वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 62 रुपये का इजाफा किया. इसके बाद दिल्ली में 19 किग्रा वाला सिलेंडर 1802 रुपये का हो गया. जबकि पहले इसकी कीमत 1740 रुपये थी. इसी के साथ तेल कंपनियों ने 5 किग्रा वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में भी 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई.

Exit mobile version