देश

पीएम मोदी आज देंगे ओडिशा को पहली वन्दे भारत ट्रेन की सौगात

0

पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार पुरी से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे साथ ही पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी 8 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के रेलवे प्रोजेक्ट्स भी देश को समर्पित करेंगे. इन सभी कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए शिरकत करेंगे. बता दें कि यह 17वीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी जिसे पीएम मोदी देश को समर्पित करेंगे.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी के साथ इस कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी होंगे. पीएम मोदी दोपहर लगभग 1 बजे ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

रेलवे अधिकारी ने कहा कि हावड़ा-पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे पुरी से वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाई जाएगी. हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद पश्चिम बंगाल को मिलने वाली यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस है. यह हावड़ा और पुरी के बीच 500 किमी की दूरी लगभग साढ़े छह घंटे में तय करेगी.

पुरी और कटक में बनने वाले नए रेलवे स्टेशन मॉर्डन सुविधाओं से लैश होगी. यहां यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं का अनुभव होगा. वहीं पीएम मोदी ओडिशा में रेल नेटवर्क के 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन को भी डेडिकेट करेंगे. माना जा रहा है कि इससे ऑपरेटिंग और मेंटेनेंस कॉस्ट कम हो जाएगी.

साथ ही क्रूड ऑयल पर निर्भरता भी कम होगी. मालूम हो कि हावड़ा-पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित संचालन 20 मई को हावड़ा और पुरी से शुरू होगा और यह गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. यह हावड़ा से सुबह 6:10 बजे चलेगी और दोपहर 12:35 बजे पुरी पहुंचेगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version