ताजा हलचल

ओडिशा: स्वास्थ्य मंत्री नबा दास को पुलिस एएसआई ने मारी गोली, हुए घायल

झारसुगुड़ा| ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर के पास कुछ एक सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर ने ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबा दास को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गए. घटना उस वक्त हुई जब नबा दास ब्रजराजनगर के गांधी चौक पर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे.

यह घटना यहां गांधी चौक के पास हुई जब नबा दास एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार से उतरे और उनके समर्थक उन्हें माला पहना रहे थे. बताया जा रहा है कि तभी एक पुलिस एएसआई ने फायरिंग कर दी. उसका नाम गोपालचंद्र दास है, जिसकी गोली मारकर हत्या बृजराजनगर एसडीपीओ ने की है.

सीने में गोली लगने से ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबा दास घायल हो गए. बहरहाल मंत्री को बचा लिया गया और उनको झारसुगुड़ा अस्पताल ले जाया गया. ओडिशा के मंत्री ब्रजराजनगर में बीजू जनता दल (बीजद) के कार्यालय का उद्घाटन करने वाले थे. रास्ते में गांधी चौक इलाके में वे कार से उतरे और पैदल ही नए बनाए गए पार्टी कार्यालय जाने वाले थे. तभी एएसआई ने उन पर फायर कर दिया. मंत्री नबा दास को अब झारसुगुड़ा हवाई अड्डे ले जाया गया है. बहरहाल उनको कहां ले जाया जाएगा इसके बारे में पता नहीं चला है.

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबा दास की सुरक्षा में इस तरह की बड़ी और घातक चूक कैसे हुई, इसका पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. ओडिशा पुलिस के आईजी क्राइम को मौके पर पहुंचने के लिए कहा गया है. बताया जा रहा है कि ब्रजराजनगर के गांधी चौक की पुलिस चौकी में एएसआई की ड्यूटी थी. उसने अपनी सर्विस रिवाल्वर से अचानक ही मंत्री नबा दास पर फायर कर दिया. इस घटना के पीछे आखिर क्या कारण था? इसके बारे में अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है.

https://twitter.com/ANI/status/1619606018660659200

Exit mobile version