ताजा हलचल

आतिशी सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में फिर से लागू होगा ऑड-ईवन नियम

दिल्ली की सीएम आतिशी मार्लेना
Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है. दिल्ली में एक बार फिर ऑड-ईवन नियम लागू होने जा रहा है. इसको लेकर सरकार की ओर से तैयारियां कर ली गई है. दरअसल दिल्ली की आतिशी सरकार ने वायु प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर एक अहम बैठक की. इस बैठक में न सिर्फ ऑड-ईवन बल्कि पटाखों पर रोक को लेकर भी फैसला लिया गया है. माना जा रहा है जल्द ही दिल्ली में एक बार फिर ऑड-ईवन वाहनों चलाए जाने का नियम लागू कर दिया जाएगा.

दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. यही वजह है कि इसको नियंत्रित करने के लिए सरकार की ओऱ से भी लगातार कई कदम उठाए जा रहे हैं. ठंड के दिनों में एक बार फिर ऐसी स्थिति न बने. दिल्ली गैस चैंबर न बने इसके चलते सरकार ने कई फैसले लिए हैं.

वायु प्रदूषण रोकने के लिए ऑड-ईवन नियम को दोबारा लागू किया जा रहा है. इसको लेकर जल्द ही तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा. इसके अलावा सरकार निजी संस्थानों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए प्रेरित करेगी. ताकि कम लोग वाहनों के साथ सड़कों पर नजर आएं.

वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार की ओर से दिल्ली के कई इलाकों में आर्टिफिशल बारिश भी कराई जाएगी. बताया जाता है कि बीते वर्ष भी सरकार को इस तरह की बारिश से काफी असर देखने को मिला था.

दिल्ली सरकार की ओर से आर्टिफिशल बारिश को लेकर एक लेटर भी केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को लिखा गया है. हालांकि इस बारिश को आपातकालीन स्थिति में ही कराए जाने के लिए कहा गया है. ऐसे में सरकार की कोशिश है कि इस बार प्रदूषण नियंत्रण को लेकर समय से ही कदम उठाए जाएं ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

बता दें कि हर साल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर कई दिनों तक गंभीर स्थिति में ही बना रहता है. ऐसे में लोगों को सांस संबंधी शिकायतें भी होने लगी हैं. इस प्रदूषण को लेकर सियासत भी गर्माई रहती है. दिल्ली के पड़ोसी राज्यों पर किसानों की ओर से पराली जलाए जाने को इस प्रदूषण का जिम्मेदार बताया जाता है, वहीं पड़ोसी राज्य इसके लिए दिल्ली में हो रहे वाहनों के प्रदूषण को कारण बताते हैं. लेकिन इस सबके बीच दिल्ली गैस चैंबर की तरह बन जाती है और लोगों का दम घुटने लगता है.





Exit mobile version