ताजा हलचल

नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, 10 अगस्त तक नहीं होगी गिरफ्तारी

पैगंबर मोहम्मद पर बयान के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने 10 अगस्त तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने का आदेश दिया है. उसी दिन इस मामले की अगली सुनवाई भी तय की गई है. 

केस की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ‘हम अपने पिछले आदेश में थोड़ा संशोधन करते हैं. हम यह नहीं चाहते कि आपको हर अदालत में जाना पड़े.’ नूपुर शर्मा की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया था कि उनके खिलाफ अलग-अलग स्थानों पर 9 एफआईआर दर्ज हैं और उन सभी को एक ही जगह ट्रांसफर कर दिया जाए ताकि देश के अलग-अलग शहरों में उन्हें यात्रा न करनी पड़े.

Exit mobile version