ताजा हलचल

‘अब मुंबई लौटकर दिखाओ’- बागी विधायकों पर आक्रामक हुए संजय राउत

महाराष्ट्र में सियासी संकट लगातार गहराता ही जा रहा है. एक तरफ शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे बार-बार महाराष्ट्र सरकार को चुनौती दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर सीएम उद्धव ठाकरे असहाय नजर आ रहे हैं. ऐसे में संजय राउत ने एनसीपी चीफ शरद पवार और गृह मंत्री पाटिल से मुलाकात की जिसके बाद वे शिंदे और बागी विधायकों पर बरस बैठे. संजय राउत ने बागी विधायकों को आक्रामक अंदाज में मुंबई वापस लौटने को लेकर धमकी दे दी.

बागी विधायकों को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि ‘हम सदन के पटल पर जीतेंगे, हम हार नहीं मानेंगे. उन्होंने बहुत गलत कदम उठाया है. हमने उन्हें मुंबई लौटने का मौका भी दिया. अब, हम उन्हें मुंबई आने की चुनौती देते हैं. राउत ने आगे कहा कि सीएम उद्धव ठाकरे और शरद पवार जी लगातार संपर्क में हैं. एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के सभी नेता एक-दूसरे के संपर्क में.

Exit mobile version