अब कई अन्य रूट्स पर भी दौड़ने के लिए तैयार है ‘वंदेभारत एक्सप्रेस’, देखें लिस्ट

देश की लग्जरी ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस अब कई अन्य रूट्स पर भी दौड़ने के लिए तैयार है. आज यानि 12 मार्च को देश के रूट्स पर 14 नई वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाया जाएगा. आपको बता दें कि 14 नई ट्रेनें चलने के बाद देश में वंदेभारत ट्रेनों की संख्या 50 से ज्यादा हो जाएगी.

यही नहीं चार वंदेभारत के रूट्स में भी आज विस्तार किया जाना निर्धारित है. आपको बता दें कि रेल मंत्रालय ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. आपको बता दें कि पूर्वोत्तर के राज्यों को छोड़कर सभी जगह वंदेभारत ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है..

इन रूट्स पर चलेंगी ट्रेनें
पटना-लखनऊ-पटना: यह ट्रेन पटना से चलकर यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, वाराणसी कैंट स्टेशन, अयोध्या धाम होते हुए लखनऊ पहुंचेगी.

लखनऊ-देहरादून-लखनऊ: यह वंदेभारत देहरादून से चलकर हरिद्वार, मुरादाबाद जं., बरेली जं. स्टेशनों पर रुकते हुए लखनऊ जं. पहुंचेगी.

रांची-वाराणसी-रांची: यह ट्रेन मुरी, बोकारो स्टील सिटी, राजबेरा, कोडरमा, गया, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए वाराणसी पहुंचेगी.

खजुराहो- दिल्ली (निज़ामुद्दीन)-खजुराहो: यह ट्रेन छतरपुर, टिकमगढ़, ललितपुर, झांसी, ग्वालियर, धौलपुर, आगरा, पलवल होते हुए दिल्ली (निज़ामुद्दीन) पहुंचेगी.

पटना के-न्यू जलपाईगुड़ी: यह वंदेभारत किशनगंज, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, मोकामा और बख्तियारपुर रुकते हुए पटना पहुंचेगी.

इनके अलावा पुरी-विशाखापत्तनम, कलबुर्गी – सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु, अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, मैसूरु-डॉ एमजीआर सेंट्रल ( चेन्नई ) के बीच भी आज से नई वंदेभारत एक्सप्रेस चलेंगी.

इन ट्रेनों को मिलेंगा विस्तार

आपको बता दें कि नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ चार वंदेभारत ट्रनों को विस्तार भी दिया जा रहा है. विस्तार की बात करें तो अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत को द्वारका तक बढ़ाया जा रहा है. इसके अलावा अजमेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला वंदे भारत को विस्तार कर चंडीगढ़ तक बढ़ाया जा रहा है. वहीं गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत को प्रयागराज तक विस्तार दिया जा रहा है. यह ट्रेन गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या धाम, लखनऊ, रायबरेली होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    मणिपुर के चुराचांदपुर में झंडा विवाद के चलते कर्फ्यू लागू, दो जनजातियों में तनाव

    मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में दो जनजातियों—ज़ोमी और हमार—के...

    Related Articles