ममता बनर्जी के आरोपों पर निर्मला सीतारमण बोली, उनका दावा गलत

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज नीति आयोग की बैठक में शामिल हुई थी,लेकिन वो बीच में ही बैठक छोड़कर बाहर चली गईं. ममता बनर्जी ने बैठक में माइक बंद कर बोलने नहीं देने का दावा किया और विपक्ष पर अपमान करने का आरोप लगाते हुए बाहर निकल गईं.

ममता बनर्जी के आरोपों पर केंद्र सरकार ने जवाब दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ममता बनर्जी का माइक बंद करने का दावा गलत है. सीतारमण ने कहा कि ममता बनर्जी को बोलने का पर्याप्त समय दिया गया था. उनका माइक किसी ने बंद नहीं किया था. बंगाल सरकार के अनुरोध पर ममता का टाइम पहले किया गया था.उसी वक्त उन्हें बोलने था. वह झूठ का नैरेटिव गढ़ना बंद करें.

बता दें कि, बनर्जी ने दावा किया कि, बैठक में बंगाल के साथ भेदभाव हो रहा है. फंड मांगने पर माइक बंद कर दिया जा रहा है. इस बैठक में पूरे विपक्षी दल का अपमान हुआ है. ममता ने दावा किया कि, दूसरों को 20 मिनट तक बोलने दिया गया, जबकि ममता को केवल पांच मिनट ही बोलने की इजाजत दी गई.

नीति आयोग की बैठक में कई विपक्षी मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए. इसमें इकलौती ममता बनर्जी ही बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंची थी, ममता बनर्जी ने बैठक में शामिल होने से पहले कहा था कि वो नीति आयोग की बैठक में इंडिया गठबंधन की बात को मजबूत करेंगी. साथ ही गैर बीजेपी शासित राज्यों को हक दिलाने के लिए आवाज उठाऊंगी. लेकिन बीच बैठक से ही ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाते हुए बाहर निकल गईं.

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने बैठक से पहले नीति आयोग को खत्म कर देने की भी वकालत की. साथ ही योजना आयोग को फिर से शुरू करने की बात कही.

मुख्य समाचार

करगिल युद्ध पर पाकिस्तान ने उगला सच, सेना प्रमुख के बयान से मची खलबली

इस्लामाबाद| साल 1999 के करगिल युद्ध में पाकिस्तान की...

राशिफल 07-09-2024: गणेश चतुर्थी के दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष-: आर्थिक समस्याओं का समाधान,आत्मविश्वास में वृद्धि होगी,बुद्धि कौशल...

Topics

More

    Related Articles