बेंगलुरु: सड़कों के गड्ढों की तरफ सरकार का ध्यान खींचने के लिए सोशल वर्कर ने किया नायाब प्रदर्शन, देखें वीडियो

बेंगलुरु से अजीबो-गरीब प्रदर्शन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जहां एक सोशल वर्कर ने सड़कों के गड्ढों की तरफ सरकार का ध्यान खींचने के लिए नायाब प्रदर्शन किया. दरअसल, बेंगलुरु के ही रहने वाले सोशल वर्कर नित्यानंद वोलाकाडू नें उडुपी-मनीपाल नेशनल हाइवे के पास सड़क पर लेटकर प्रदर्शन किया. नित्यानंद के मुताबिक, बेंगुलरु के इस हाइवे से मंत्री से मुख्यमंत्री तक गुजरते हैं लेकिन आज तक इस सड़क की हालत ठीक नहीं हुई.

उडुपी के सामाजिक कार्यकर्ता नित्यानंद वोलाकाडु ने मंगलवार को शहर में उडुपी-मणिपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर इंद्राली पुल पर गड्ढों की ‘आरती’ की. उन्होंने नारियल भी चढ़ाया और सड़क पर ‘उरुलु सेव’ का प्रदर्शन किया.

‘उरुलु सेव’ एक धार्मिक प्रथा है जिसमें समाज के कल्याण के लिए मंदिरों के चारों ओर जमीन पर लुढ़कना शामिल है. एक वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि वोलाकाडु, भगवा कुर्ता पहने हुए इंद्राली ब्रिज पर गड्ढे और कीचड़ वाली सड़क पर ‘उरुलु सेव’ कर रहे हैं.

तीन साल पहले इस सड़क की मरम्मत के लिए टेंडर तो निकला लेकिन इस हाईवे को तकदीर नहीं बदली. ये नेशनल हाइवे कर्नाटक के कई शहरों को राजधानी से जोड़ता है लेकिन हाईवे किनारे स्ट्रीट लाईट तक नहीं है जिसकी वजह से लोग अक्सर हादसे का शिकार होते रहते हैं.

इसी वजह से रास्ते में कई गायों और बछड़ों की मौत हो चुकी है. जो नेता गाय और बछड़ों के नाम पर वोट मांगते हैं, उन्हें सड़क की बदहाली की परवाह नहीं है. नित्यानंद का ये अजीबो-गरीब प्रदर्शन इस बात को दर्शाता है कि बुनियादी मुद्दों की तरफ सरकार का ध्यान खींचने के लिए लोग क्या कुछ करने को मजबूर हैं.














मुख्य समाचार

गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

गणतंत्र दिवस परेड-2025 के लिये नई दिल्ली में कर्तव्य...

विराट कोहली को सैम कोस्टांस से उलझना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लिया एक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग...

सुप्रीमकार्ट ने साल 2024 में दिए ये 5 बड़े फैसले

साल 2024 खत्म होने को है. ईयर एंडर 2024...

Topics

More

    विराट कोहली को सैम कोस्टांस से उलझना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लिया एक्शन

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग...

    Related Articles