गुरुवार को मुंबई 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया गया है, जिसके बाद एनआईए ने उसको देर रात दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. जांच एजेन्सी ने कोर्ट से तहव्वुर की 20 दिन की रिमांड मांगी हैं. साथ ही एनआईए की ओर से तहव्वुर राणा द्वारा भेजे गए ईमेल प्रस्तुत किए. करीब डेढ़ घंटे तक मामले में दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तहव्वुर को लेकर विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पहुंचा, जहां एनआईए ने उसको गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान तहव्वुर राणा की पहली तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में तहव्वुर ब्राउन कलर के जंपसूट और सफेद दाड़ी-बाल में नजर आ रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार शाम लगभग 6.30 बजे विशेष फ्लाइट तहव्वुर राणा को दिल्ली लेकर आई. दिल्ली पहुंचते ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने तहव्वुर राणा को औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया.
सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि 64 वर्षीय तहव्वुर राणा दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक हाई सुरक्षा वार्ड में रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि आतंकवादी को रखने के लिए जेल में सभी आवश्यक तैयारियां पहले ही कर ली गई हैं. बता दें कि राणा को लेकर एक विशेष चार्टर्ड विमान बुधवार (9 अप्रैल) को अमेरिका से भारत के लिए रवाना हुआ था. 2008 के मुंबई आतंकी हमले में 166 लोग मारे गए थे.
तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने में लंबी कानूनी लड़ाई के बाद उसके प्रत्यर्पण को मंजूरी दी गई. तहव्वुर साल 2008 के मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है. राणा पर कई धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं, जिनमें आपराधिक साजिश, भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ना, हत्या, जालसाजी और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम शामिल हैं. हालांकि, मुंबई पुलिस को अभी तक उसके शहर में स्थानांतरण के बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.