ताजा हलचल

एनआईए का गैंगस्टरों और उनके सहयोगियों पर बड़ा एक्शन, देश के करीब 60 जगहों पर छापेमारी

सांकेतिक फोटो

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टरों और उनके सहयोगियों पर बड़ा एक्शन लिया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार को उत्तर भारत में करीब 60 जगहों पर छापेमारी की है.

सूत्रों के मुताबिक, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े संदिग्ध आतंकी गिरोहों से संबंधित दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में विभिन्न स्थानों पर तलाशी का अभियान चल रहा है. दरअसल पिछली कुछ जांच में खासतौर पर पंजाब के गैंगस्टर्स के आईसीआई और खालिस्तानी आतंकियों के साथ नेक्सस की बात सामने आई है.

आपको बता दें कि जाने मानें सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मनसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के समय वह अपने दोस्त और चचेरे भाई के साथ जवाहर के गांव जा रहे थे. इस हत्याकांड के मामले में अब तक 23 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

उन्होंने बताया कि मामले में कुल 35 आरोपियों के नाम सामने आए हैं. एक अन्य आरोपी सचिन बिश्नोई को पहले अजरबैजान में हिरासत में लिया गया था. पंजाब पुलिस ने शनिवार मूसेवाला की हत्या में कथित रूप से शामिल छठे और आखिरी शूटर को गिरफ्तार किया था.











Exit mobile version