क्राइम

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में रहस्यमयी परिस्थितियों में दो पुलिसकर्मियों की मौत, घटना में एके-47 राइफल का इस्तेमाल

Advertisement

रविवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रहस्यमयी परिस्थितियों में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मियों की मौत कथित तौर पर आपसी झगड़े और आत्महत्या के चलते हुई. इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल भी हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी.

जानकारी के मुताबिक हादसा रहमबल इलाके में हुआ. इस वारदात को लेकर उधमपुर के एसएसपी आमोद नागपुरे ने बताया कि, “घटना रविवार सुबह 6.30 बजे हुई. वे सोपोर से तलवारा स्थित प्रशिक्षण केंद्र की ओर जा रहे थे. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. शुरुआती जांच के अनुसार, इस घटना में एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया था. इस घटना में दो पुलिसकर्मियों की मौत हुई है जबकि तीसरा पुलिसकर्मी सुरक्षित है.”

अभी तक मारे गए पुलिसकर्मियों के नाम के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालाकि, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दोनों पुलिस वालों के शव पुलिस वैन से बरामद किए गए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस विभाग ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया है और इससे जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है.

उधमपुर के एसएसपी आमोद नागपुरे ने बताया कि वारदार में एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया. इस घटना में दो पुलिसकर्मियों की मौत हुई है. जबकि तीसरा पुलिसकर्मी सुरक्षित है. दोनों पुलिसकर्मियों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जीएमसी उधमपुर भेजा जा रहा है. बताया जा रहा है कि सोपोर के दो पुलिसकर्मी सरकारी वाहन में एसटीसी तलवाड़ा की ओर जा रहे थे. इस दौरान उनमें किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर गोलियां चला दी. जिससे उनकी मौत हो गई.

Exit mobile version