अब से कुछ देर में किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत शुरू होगी. कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को सरकार ने चर्चा के लिए बुलाया है, कुल 35 संगठन आज बातचीत में हिस्सा लेंगे. केंद्र सरकार की ओर से राजनाथ सिंह चर्चा की अगुवाई करेंगे.
32 किसान संगठनों के लोग मीटिंग के लिए सिंधु बॉर्डर से निकल चुके हैं. कुल तीन लोगों के ग्रुप में करीब 35 लोग बातचीत के लिए जाएंगे. गौरतलब है कि सरकार की ओर से किसानों के साथ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में बातचीत होगी.
एक तरफ किसान संगठन के नेता सरकार से बात करने के लिए रवाना हुए हैं, तो वहीं दूसरी ओर गाजीपुर बॉर्डर पर एक बार फिर किसान सड़कों पर आ गए हैं. यहां भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद भी पहुंचे हैं.