ताजा हलचल

महाराष्ट्र: पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर जानलेवा हमला, सिर पर गंभीर चोट

0

महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आई है. पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर जानलेवा हमला हुआ है. उनकी कार पर पथराव किया गया है. इस हमले में देशमुख घायल हो गए. देशमुख आज शाम नागपुर के पास अपनी कार से चुनावी बैठक करके लौट रहे थे. तभी उन पर पथराव कर दिया गया. एनसीपी-एससीपी नेता अनिल देशमुख का आरोप है कि काटोल विधानसभा क्षेत्र के काटोल जलालखेड़ा रोड पर कुछ लोगों ने उनकी कार पर पथराव किया. इस घटना में उन्हें चोटें आईं और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. अनिल देशमुख के बेटे सलिल एनसीपी शरद पवार के टिकट पर काटोल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के नेता एक चुनावी बैठक से लौट रहे थे, तभी उनकी कार पर हमला बोल दिया गया. वे नरखेड़ गांव में एक बैठक खत्म करने के बाद तिनखेड़ा बिशनूर रोड से कटोल लौट रहे थे. उसी समय कटोल जलालखेड़ा रोड पर बेलफाटा के पास कुछ लोगों ने उनकी कार पर पत्थर फेंके.

कार की आगे वाली सीट पर बैठे अनिल देशमुख के सिर पर चोट आई है. उनके सिर से खून टपकता दिखाई दिया. एक वीडियो में उनके सफेद कुर्ते पर खून के धब्बे भी दिखाई दिए. उनका इलाज नागपुर के एलेक्सिस अस्पताल में जारी है. वीडियो और तस्वीरों से सामने आया कि हमले में वाहन का विंडशील्ड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं एक खिड़की टूट गई.

नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार के अनुसार, मामले की जांच शुरू हो चुकी है. पुलिस हमले को लेकर जिम्मेदार लोगों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है. यह घटना महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन की है.

Exit mobile version