ताजा हलचल

नागपुर हिंसा का मास्टरमाइंड फहीम शमीम खान गिरफ्तार, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ लड़ा था लोकसभा चुनाव

नागपुर में भड़की हिंसा का मास्टरमाइंड फहीम शमीम खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उस पर लोगों को हिंसा को भड़काने का आरोप है. खान को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उसे 21 मार्च तक के लिए रिमांड पर भेज दिया गया. हिंसा मामले में पुलिस ने फहीम खान सहित ने 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

पुलिस ने दावा किया कि हिंसा भड़काने में फहीम शमीम खान का हाथ है. वह माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी यानी एमएनडीपी पार्टी का नेता है और नागपुर शहर अध्यक्ष पद का जिम्मा संभाल रहा है. बता दें, फहीम ने साल 2024 में हुए लोकसभा चुनावों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. वह नागपुर के संजय बाग कॉलोनी का रहने वाला है. फहीम को लोकसभा चुनावों में नितिन गडकरी ने 6.5 लाख से अधिक वोटों से मात दी थी. उसे महज 1073 वोट मिले थे.

मामले में विश्व हिंदू परिषद ने एक दिन पहले कहा कि नागपुर में हुई हिंसा पहले से ही तय थी. विहिप के पदाधिकारी देवेश मिश्रा ने कहा कि हिंसा के जिम्मेदारों के खिलाफ प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. उनके खिलाफ रासुका लगाई जानी चाहिए. विहिप विदर्भ के धर्म प्रसार प्रमुख राजकुमार शर्मा ने दावा किया कि चिटनिस पार्क के समक्ष स्थित एक मस्जिद से अपील की गई थी. इस वजह से भीड़ इकट्ठी हुई.

शर्मा ने पुुलिस से मांग की है कि मस्जिद के ट्रस्टियों और संबंधित मौलवियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. देवेश मिश्रा ने उन दावों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि सिर्फ एक अफवाह के कारण हिंसा भड़की है. उन्होंने बताया कि विहिप ने पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन किया. हालांकि, नागपुर में औरंगजेब के कुछ प्रशंसकों ने हिंसा भड़काने के लिए अफवाह फैलाई थी.

Exit mobile version