बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में बड़ा खुलासा, जीशान और एनसीपी नेता भी थे आरोपियों के निशाने पर

मुंबई में शनिवार देर शाम एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी. बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि तीन अभी भी फरार है. इस बीच पुलिस ने एनसीपी नेता की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा किया है.

मुंबई पुलिस ने कहा है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या से कुछ दिन पहले उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी को भी धमकी मिली थी. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि जीशान और बाबा सिद्दीकी दोनों निशाने पर थे और उन्हें आदेश दिया गया था कि जो भी मिले उस पर गोली चला देना. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के निशाने पर जीशान सिद्दीकी भी थे. आरोपियों को जीशान और बाबा सिद्दीकी दोनों को मारने की सुपारी दी गई थी.

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता (अजित पवार गुट) बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में हरियाणा का गुरमैल बलजीत सिंह और उत्तर प्रदेश का धर्मराज कश्यप शामिल है. वहीं तीसरा आरोपी फेसबुक पर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले शुभम लोनकर का भाई प्रवीण लोनकर शामिल है. जिसे पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार किया है. वहीं शिव कुमार समेत तीन अन्य आरोपी अभी पुलिस गिरफ्तर से दूर हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.

बता दें कि दशहरा वाले दिन यानी शनिवार की शाम को बाबा सिद्दीकी पर उस वक्त हमला किया गया. जब वह अपने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से बाहर निकल रहे थे. जैसे ही वह ऑफिस से बाहर निकले हमलावरों ने उनपर गोलियां चलाना शुरू कर दीं. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. बाबा सिद्दीकी को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रविवार को बाबा शिद्दीकी को मुंबई के मरीन लाइंस स्टेशन के पास बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए करीब दो महीने से रेकी कर रहे थे. बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. इसके बाद सलमान खान की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस को आरोपियों के पास से 28 जिंदा कारतूस भी मिले. बता दें कि बाबा सिद्दीकी को वाई लेवल की सुरक्षा मिली हुई थी. उन्हें करीब 15 दिन पहले भी धमकी मिली थी.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

    Related Articles