ताजा हलचल

दिल्ली-एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों में बम की धमकी, मचा हड़कंप

Advertisement

दिल्ली-एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी आज यानी बुधवार सुबह ईमेल के जरिए दी गई है. स्कूलों में बम होने की धमकी भरा मेल मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता स्कूलों में पहुंच गए हैं.

सभी स्कूलों को खाली कराकर उनमें तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. डॉग स्क्वाड को भी तलाशी अभियान में लगाया गया है. बम की धमकी मिलने से बच्चों के मां-बाप भी बुरी तरह से सहम गए हैं. सबसे पहले दिल्ली के द्वारका स्थिति दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम होने की धमकी मिली थी. इसके बाद एक-एक कर दस से अधिक स्कूलों में बम की धमकी की सूचना आने लगी.

नोएडा के डीपीएस में भी बम की धमकी का मेल मिला है. स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर डीआइजी, अपर. सीपी (एल एंड ओ), शिवहरि मीना ने कहा कि, “डीपीएस नोएडा में बम की धमकी के बारे में ईमेल के जरिए सूचना मिली थी. नोएडा पुलिस, फायर टेंडर और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर मौजूद हैं. छात्रों को घर वापस भेज दिया गया है. फिलहाल जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक स्कूल से कुछ भी नहीं मिला है.

Exit mobile version