technical

लोकसभा चुनाव के बाद लगेगा तगड़ा झटका, मोबाइल टैरिफ में भारी भरकम इजाफा होने का अनुमान

सांकेतिक फोटो
Advertisement

लोकसभा चुनाव के खत्म होने और 4 जून 2024 को नतीजों के एलान के बाद मोबाइल टैरिफ में भारी भरकम इजाफा होने का अनुमान है. नवंबर 2021 के बाद से टेलीकॉम कंपनियों ने मोबाइल टैरिफ में इजाफा नहीं किया है. लेकिन चुनावी प्रक्रिया के समाप्त हो जाने के बाद टेलीकॉम कंपनियां 20 से 25 फीसदी तक मोबाइल टैरिफ बढ़ा सकती हैं.

बीओएफए सिक्योरिटीज (Bofa Securities) ने देश के टेलीकॉम सेक्टर को लेकर रिसर्च पेपर जारी किया है. अपने इस रिसर्च रिपोर्ट में बीओएफए ने कहा कि निकट अवधि में वो कई कारणों के चलते सेक्टर पर बेहद सकारात्मक है. जिसमें सबसे पहला है टैरिफ हाईक. ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि उसका अनुमान है कि 20 से 25 फीसदी तक मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी हो सकती है जो कि उसके पूर्व के 10 से 15 फीसदी अनुमान से ज्यादा है. ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि टैरिफ में बढ़ोतरी के चलते कैश फ्लो में सुधार होगा जिसे कंपनियां हाई मार्जिन वाले फाइबर ब्रॉडबैंड, एंटरप्राइज/डेटा सेंटर ऑफरिंग में निवेश करेंगे.

साथ ही मार्केट डायनॉमिक्स में अब कोई भी टैलीकॉम कंपनी हस्तक्षेप नहीं करना चाहती है. बीओएफए ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम बिजनेस रिलायंस जियो के आईपीओ ( REliance Jio IPO) की संभावना भी सेक्टर के लिए बड़े इंवेंट के तौर पर साबित होगा.

मोबाइल टैरिफ हाईक को लेकर बीओएफए ने कहा, हमारा मानना है कि इस बार सभी टेलीकॉम कंपनी टैरिफ बढ़ायेंगे जैसा पिछली बार नवंबर 2021 में देखने को मिला था. रिपोर्ट में कहा गया कि कोई विकल्प ना होने के चलते कस्टमर्स 20 से 25 फीसदी तक टैरिफ में बढ़ोतरी का आराम से बर्दाश्त कर सकते हैं. सरकार से मिल रहे समर्थन और एआई (AI) को भूनाने के लिए डेटा सेंटर्स में निवेश की संभावना है. बीओएफए ने कहा कि 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव के नतीजों के एलान के बाद अगले कुछ हफ्तों से लेकर कुछ महीनों में टैरिफ बढ़ाने का एलान किया जा सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एक बार टैरिफ हाईक होने के बाद जब कस्टमर्स को उसकी आदत हो जाएगी तो उसके 12 महीनों के बाद 5जी (5G) पर किए गए निवेश को भूनाने के लिए कंपनियां फिर से टैरिफ बढ़ा सकती हैं.

इंडस टावर है टॉप पिक
टेलीकॉम सेक्टर से जुड़े स्टॉक्स में इंडस टॉवर्स बीओएफए का टॉप पिक (Top Pick) है. ब्रोकरेज हाउस ने वोडाफोन आइडिया के स्टॉक को अपग्रेड कर न्यूट्रल कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि वोडाफोन आइडिया के टैरिफ हाईक की संभावना ज्यादा है. 5 फीसदी औसत रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) बढ़ने से 12 फीसदी ईपीएस (EPS) बढ़ेगा. हाल ही में जुटाए गए फंड के चलते 4जी नेटवर्क कवरेज बढ़ेगा. ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि टैरिफ हाईक के चलते भारती एयरटेल और रिलायंस जियो का EBITDA बढ़ेगा.

Exit mobile version