नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के बाद जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही 16 सितंबर रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया. इसके अलावा आज जुम्मे की नमाज भी घरों में अता करने का निर्देश दिया गया.
हरियाणा सरकार ने मामन खान की गिरफ्तार के बाद ये बड़ा फैसला लिया है. आपको बता दें कि गुरुवार को मामन खान को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद से ही जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.
नूंह जिले में कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में तनाव, हिंसा, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक शांति और शांति में अशांति पैदा होने की आशंका के चलते धारा 144 लगाने का फैसला लिया गया. वहीं भड़काऊ सामग्री और झूठी अफवाहों के प्रसार के माध्यम से इंटरनेट सेवाओं के दुरुपयोग की आशंका को देखते हुए इंटरनेट सेवाओं को बंद किया गया है.
लोगों को आदेशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है. वहीं शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय की जुम्मे दी नमाज होती है उसे भी घर में अदा करने का निर्देश जारी किया गया है. मामन खान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एहतियातन तौर पर सारी पाबंदिया लगाई है.
आपको बता दें कि नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को रोकने की वजह से हिंसा भड़क उठी थी. इस हिंसा की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें होमगार्ड के दो जवान भी शामिल थे. उसके बाद भी काफी दिन तक जिले में धारा 144 लगाई गई थी और इंटरनेट सेवाओं को बंद रखा गया था.
नूंह हिंसा को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी पहले मोनू मानेसर की गिरफ्तारी की गई थी. वहीं अब फिरोजपुर-झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार किया गया है. नूंह हिंसा को लेकर मामन खान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.