ताजा हलचल

जम्मू-कश्मीर में एक और बड़ा फैसला, मुस्लिम लीग पर केंद्र सरकार ने लगाई रोक- अमित शाह का ऐलान

0
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

जम्मू-कश्मीर से धारा 377 हटाए जाने के बाद एक बार फिर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है. दरअसल जम्मू-कश्मीर में मुस्लिम लीग पर बैन लगा दिया गया है. ये ऐलान खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया है. बता दें कि अगले वर्ष यानी 2024 में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर तैयारियां शुरू भी कर दी गई हैं. चुनाव आयोग की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिए जाने के बाद जल्द ही चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो सकता है.

इस बीच जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. मुस्लिम लीग को बैन किए जाने के पीछे भी अहम वजह सामने आई है. दरअसल मुस्लिम लीग पर रोक लगाने की वजह देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता है. देश विरोधी एक्टिविटी में शामिल होने के कारण ही जम्मू-कश्मीर से संचालित राजनीतिक दल मुस्लिम लीग को बैन किया गया है.

बता दें कि ये कार्रवाई केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने UAPA एक्ट के तहत की है. इस लीग पर आरोप है कि इस दल के सदस्य जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के साथ-साथ आतंकी समूहों का समर्थन कर रहे थे. लिहाजा इस दल पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है.



Exit mobile version