अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (DRC) में इनदिनों हालात बेहद खराब हैं. ऐसे में कांगो में रहने वाले भारतीयों के लिए भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा गया कि वे सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं.
बता दें कि कांगो में सेना और विद्रोही संगठन M23 के बीच हिंसा शुरू हो गई है. जिससे देश के हालात बेहद खराब हो गए हैं. जिसे देखते हुए भारतीय दूतावासों ने सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है.
भारतीय दूतावास ने कहा है कि बुकावु, दक्षिण किवु शहर में रह रहे भारतीय नागरिक सुरक्षित जगहों पर चले जाएं. इसके साथ ही दूतावास ने उन्हें इमरजेंसी प्लान तैयार रखने का भी निर्देश दिया है.