ताजा हलचल

‘मुझे मुख्यमंत्री बनाना देवेंद्र फडणवीस का मास्टरस्ट्रोक’: एकनाथ शिंदे

बीते दिनों एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इसके बाद शिंदे ने कहा, “लोगों को लगा कि भाजपा सत्ता के लिए बेताब है, लेकिन सच में यह देवेंद्र जी का ‘मास्टरस्ट्रोक’ है. बड़ी संख्या में विधायकों के होने के बावजूद किसी अन्य व्यक्ति को सत्ता सौंपने के लिए बड़े दिल की जरूरत होती है.”

बता दें कि राजभवन में गुरुवार शाम एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री और फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

शिंदे ने एक टीवी चैनल से कहा, “सबसे ज्यादा संख्या वाली पार्टी मुख्यमंत्री पद पर दावा करती है, लेकिन इस मामले में मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जे पी नड्डा और विशेष रूप से देवेंद्र फडणवीस को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने बड़ा दिल दिखाया और एक शिव सैनिक को यह मौका दिया.”

Exit mobile version