एन बीरेन सिंह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने रविवार शाम गवर्नर को अपना इस्तीफा सौंपा. खास बात है कि उन्होंने रविवार दिन में ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. उम्मीद है कि एक-दो दिन के अंदर नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो जाएगा.
बता दें, 10 फरवरी से मणिपुर के विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला था. सत्र के दौरान विपक्ष बीरेन सिंह सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली थी.
21 महीने से जारी हिंसा के कारण बीरेन सिंह पर काफी ज्यादा दबाव था. विपक्षी पार्टियां भी एनडीए से इस मुद्दे पर सवाल पूछ रही है. गवर्नर ने अब तक उनसे कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर पद संभालने के लिए कहा है.
रविवार सुबह दिल्ली में उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. सूत्रों के अनुसार, थोड़ी देर में विधायक दल की बैठक हो सकती है. बैठक में पार्टी हाईकमान से बात करके नया नेता चुना जाएगा.
एक माह पहले ही बीरेन सिंह ने कहा था कि ये पूरा साल बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा. मुझे इस बात का बहुत दुख है. तीन मई 2023 से लेकर अब तक जो हो रहा है, मैं उसके लिए राज्य के लोगों से माफी मांगता हूं. उन्होंने आगे कहा था कि लोगों ने हिंसा में अपने कई परिजनों को खो दिया है. लोगों ने अपना घर भी खो दिया है. इस बात का मुझे सच में दुख है. मैं इसके लिए माफी मांगता हूं.
बता दें, तीन मई 2023 से कुकी-मैतेई समुदाय के बीच हिंसा हो रही है. कुकी-मैतेई समुदाय के बीच शुरू हुई हिंसा को 600 से ज्यादा दिन बीत गए हैं. मई 2023 से लेकर अक्टूबर 2023 तक प्रदेश में 408 गोलीबारी की घटनाएं दर्ज की गईं. नवंबर 2023 से लेकर अप्रैल तक 345 तो मई 2024 से लेकर अब तक गोलीबारी की 112 घटनाएं सामने आईं हैं. हालांकि, राज्य में अब शांति है. जनवरी से अब तक हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है. सरकारी दफ्तर हर रोज खुल रहे हैं. बच्चों की संख्या भी स्कूल में दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.