बंगाल विरोध वाले बयान पर सीएम ममता ने दी सफाई, जानिए क्या कहा

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई अत्याचार का मामले को लेकर न्याय की मांग को लेकर सरकारी अस्पताल के डॉक्टर विरोध कर रहे हैं. उनके इस आंदोलन पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि एक एफआईआर उनके भविष्य को बर्बाद कर सकती है.

उनके इस बयान के बाद विपक्ष सीएम ममता बनर्जी पर हमलावर है. विपक्ष का आरोप है कि सीएम ममता बनर्जी छात्रों को डराने की कोशिश कर रही हैं. इस बीच ममता बनर्जी ने अपने बयान दी है.

अपने भाषण को लेकर सफाई देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मुझे कुछ प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में एक दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार अभियान का पता चला है, जो कल हमारे छात्रों के कार्यक्रम में मेरे द्वारा दिए गए भाषण को लेकर फैलाया गया है. मैं साफ तौर पर कहना चाहती हूं कि मैंने (मेडिकल आदि) छात्रों या उनके आंदोलनों के खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहा है. मैं उनके आंदोलन का पूरा समर्थन करती हूं. उनका आंदोलन सच्चा है. मैंने उन्हें कभी धमकी नहीं दी, जैसा कि कुछ लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं. यह आरोप पूरी तरह से गलत है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘ मैंने बीजेपी के खिलाफ बोला है. मैंने उनके खिलाफ इसलिए बोला है क्योंकि वो केंद्र सरकार की मदद से हमारे राज्य में लोकतंत्र को खतरे में डाल रहे हैं. वो राज्य में अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. मैंने उनके खिलाफ आवाज उठाई है.’

आगे उन्होंने कहा, ‘मैं यह भी स्पष्ट करना चाहती हूं कि जिस वाक्यांश (“फोंश कारा”) का मैंने कल अपने भाषण में उपयोग किया था, वह श्री रामकृष्ण परमहंस देव की लाइन है. उन्होंने कहा था कि कभी-कभी आवाज उठाने की जरूरत होती है. जब अपराध और आपराधिक घटनाएं होती हैं तो विरोध की आवाज उठानी ही पड़ती है. मैंने उसी संदर्भ में इस बात को कहा था.

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा के एक कार्यक्रम में सीएम ममता बनर्जी ने कहा था, ‘मैं जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन का समर्थन करती हूं. वे विरोध कर रहे हैं क्योंकि उनके साथी के साथ इस तरह की घटना हुई है, लेकिन मैं आपसे काम पर वापस जाने की अपील करती हूं.

सुप्रीम कोर्ट ने भी जूनियर डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की थी. यह याद रखना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कार्रवाई करना राज्य सरकार पर निर्भर है. हमने कार्रवाई नहीं की. अगर आपके खिलाफ एफआईआर हो गयी तो आपका भविष्य बर्बाद हो जायेगा. उसे पासपोर्ट या वीजा नहीं मिलेगा.

मुख्य समाचार

अभिजीत मुहूर्त में ठीक 12 बजे हुआ भगवान राम का सूर्य तिलक, ललाट पर पड़ीं सूर्य किरण

अयोध्या में रामलला का सूर्यतिलक हो गया. अभिजीत मुहूर्त...

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को...

30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

Topics

    More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    वक्फ संशोधन विधेयक 2025 बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को...

    Related Articles