महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से बीजेपी का बड़ा एक्शन, 40 नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी से किया निष्कासित

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में मतदान से पहले ही बीजेपी ने सख्ती दिखाते हुए पार्टी के 40 नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी ने निष्कासित कर दिया. बीजेपी ने इन सभी नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. ये भी नेता और कार्यकर्ता राज्य की 37 अलग-अलग विधानसभाओं से हैं. पार्टी ने ये कार्रवाई तब की है जब बीजेपी शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत गुट) के गठबंधन महायुति ने अपना घोषणापत्र जारी किया है, इस घोषणा पत्र में महायुति ने महाराष्ट्र को “अभूतपूर्व समृद्धि और विकास” की ओर ले जाने की बात कही है.

इस बार महाराष्ट्र में टिकट न मिलने से कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट) समेत लगभग सभी पार्टी के कई नेता बागी हो गए. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में कूद पड़े. बीजेपी ने इस तरह की नाराजगी देखने को मिली है. इनमें दो पूर्व सांसद तक शामिल हैं. इनमें हीना गावित (नंदुरबार) और ए टी पाटिल (जलगांव) का नाम शामिल है. पार्टी से नाराजगी के बाद भी हीना ने नंदुरबार से चुनावी मैदान में ताल ठोंक दी है तो वहीं एटी पाटिल जलगांव से चुनाव लड़ रहे हैं.

बता दें कि महाराष्ट्र की नंदुरबार सीट से 2014 और 2019 में सांसद रह चुकी हीना गावित ने भी विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी ठोंक दी है. जो इस साल हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के गोवाल पाडवी से हार गईं थीं. विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वह निर्दलीय ही चुनावी मैदान में कूद गईं. ऐसा ही हाल एटी पाटिल का भी है.

वह भी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन पार्टी ने उनका टिकट काट दिया. इसके बाद उन्होंने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में कूदने की ठान ली. इनके अलावा पार्टी के 30 नेताओं ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया है और वह अभी भी मैदान में टिके हुए हैं.

मुख्य समाचार

अल्मोड़ा: सीएम धामी ने किया चैत्राष्टमी मेले का शुभारंभ, 5 लाख रुपये देने की घोषणा की

अल्मोड़ा| शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चौखुटिया...

‘Empuraan’ के निर्माता की कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा, ₹1000 करोड़ के FEMA उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म 'Empuraan'...

कैबिनेट की मंजूरी: वित्त वर्ष 2024-29 तक लागू होगा ‘वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम-2’

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 'वाइब्रेंट विलेजेज...

Topics

More

    अल्मोड़ा: सीएम धामी ने किया चैत्राष्टमी मेले का शुभारंभ, 5 लाख रुपये देने की घोषणा की

    अल्मोड़ा| शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चौखुटिया...

    कैबिनेट की मंजूरी: वित्त वर्ष 2024-29 तक लागू होगा ‘वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम-2’

    नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 'वाइब्रेंट विलेजेज...

    PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

    Related Articles