महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है. पौष पूर्णिमा का आज पहला स्नान है. आज एक करोड़ से अधिक लोगों के संगम में डुबकी लगाने की उम्मीद है. हर घंटे संगम नोज में दो लाख लोग स्नान कर रहे हैं. आज से ही श्रद्धालु 45 दिनों का कल्पवास शुरू करेंगे. संगम नोज के साथ करीब 12 किलोमीटर में फैले क्षेत्र में स्नान घाट बनाया गया है. संगम आने वाले सभी रास्तों में भक्तों का सैलाब है. संगम हर हर गंगे और हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा है.
यहां सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी श्रद्धालु भी आए हैं. भीषण ठंडी में विदेशी भी उसी आस्था के साथ डुबकी लगा रहे हैं, जैसे भारतीय लगा रहे हैं. खास बात है कि एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी महाकुंभ में है. निरंजनी अखाड़े में उन्होंने अनुष्ठान किया. वे कल्पवास करेंगी
ब्राजील के श्रद्धालु फ्रांसिस्को ने बताया कि मैं योग करता हूं. मोक्ष का रास्ता खोज रहा हूं. भारत ही दुनिया का आध्यात्मिक सेंटर हैं. जयश्री राम. इसके अलावा, रूस से आई एक महिला ने कहा कि भारत बहुत महान देश हैं. मैं पहली बार कुंभ मेले में आई हूं. हम यहां नया भारत देख रहे हैं. इस पवित्र जगह पर आकर मैं खुद को सौभाग्यशाली मान रही हूं
महाकुंभ में वाहनों की एंट्री पर बैन है. श्रद्धालु इसके चलते 10 से 12 किलोमीटर पैदल चलकर संगम पहुंचेंगे. 60 हजार जवान सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं. पुलिस कर्मी लाखों श्रद्धालुओं को संभाल रहे हैं. पैरा मिलिट्री सहित कमांडों भी जगह-जगह तैनात हैं.