ताजा हलचल

सदन में जारी गतिरोध के बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ओर के सदस्यों के प्रति नाराजगी जताई

0
लोकसभा सभापति ओम बिरला

संसद के मौजूदा मानसून सत्र में शुरुआत से ही मणिपुर मुद्दे पर लगातार हंगामा हो रहा है और इस कारण कामकाज बुरी तरह बाधित हुआ है. इस बीच सूत्रों ने बताया कि इस हंगामे के चलते लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नाराज हैं और इसी वजह से संसद भवन में मौजूद होने के बावजूद उन्होंने बुधवार को सदन में आकर कार्यवाही का संचालन नहीं किया.

लोकसभा सचिवालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों से नाराजगी जताते हुए उन्हें इस बारे में बता भी दिया है. सूत्रों के अनुसार, बिरला ने कहा है कि सदन की गरिमा उनके लिए सर्वोच्च है और सदन में मर्यादा कायम करना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने दोनों पक्षों से साफ कहा कि जब तक सांसदों के व्यवहार में सुधार नहीं आएगा और वे सदन की गरिमा का पालन नहीं करेंगे, तब तक वह लोकसभा में नहीं आएंगे.

सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा अध्यक्ष का कहना है कि सदन में कुछ सदस्यों का व्यवहार संसद की उच्च परंपराओं के विपरीत है. समझा जाता है कि मंगलवार को निचले सदन में दिल्ली सेवा संबंधी विधेयक पेश किए जाने के दौरान शोर-शराबे को लेकर भी उन्होंने अपनी नाराजगी जतायी है.

लोकसभा में मंगलवार को दिल्ली सेवा विधेयक पेश किए जाने के दौरान विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा था, ‘पूरा देश देख रहा है, आप संसद में इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं जो उचित नहीं है.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा था, ‘मैं आपको चर्चा के दौरान पर्याप्त मौका दूंगा.’

बता दें कि मानसून सत्र शुरू होने के बाद से ही लोकसभा में मणिपुर मुद्दे पर जारी गतिरोध बुधवार को भी बरकरार रहा और विपक्षी दलों के सदस्यों के शोर-शराबे के कारण सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. इस दौरान संसद भवन में मौजूद होने के बावजूद लोकसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही का संचालन नहीं किया.

बुधवार सुबह कार्यवाही शुरू होने पर पीठासीन सभापति मिथुन रेड्डी ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू कराया, उसी समय विपक्षी दलों के सदस्य मणिपुर मुद्दे पर जल्द चर्चा कराने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब की मांग करते हुए हंगामा करने लगे. हाथों में तख्तियां लिए हुए कई विपक्षी सांसद आसन के निकट पहुंचकर नारेबाजी करने लगे.

हंगामे के बीच ही वस्त्र राज्य मंत्री दर्शना जरदोश और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुछ सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर दिए. सदन में नारेबाजी लगातार जारी रहने पर पीठासीन सभापति रेड्डी ने सदन की कार्यवाही 11 बजकर करीब 15 मिनट पर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

इसके बाद दोपहर दो बजे कार्यवाही शुरू होने पर पीठासीन सभापति किरीट सोलंकी ने जरूरी कागजात सभापटल पर रखवाये. इस दौरान विपक्षी दलों के सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे. पीठासीन सभापति सोलंकी ने विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर लौटने और कार्यवाही में हिस्सा लेने की अपील की. लेकिन सदस्यों की नारेबाजी जारी रही. व्यवस्था नहीं बनते देख पीठासीन सभापति ने दो बजकर चार मिनट पर सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी.

कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के अन्य घटक दल मानसून सत्र के पहले दिन से ही मणिपुर में जातीय हिंसा मुद्दे पर प्रधानमंत्री से संसद में वक्तव्य देने और इस मुद्दे पर चर्चा कराए जाने की मांग कर रहे हैं. इस मुद्दे पर हंगामे के कारण दोनों सदनों में कार्यवाही बार-बार बाधित हुई है.

कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर संसद में जारी गतिरोध के बीच गत सप्ताह बुधवार को लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. इस पर अगले सप्ताह सदन में चर्चा होगी और 10 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी इसका जवाब दे सकते हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर संसद में जारी गतिरोध के बीच गत सप्ताह बुधवार को लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. इस पर अगले सप्ताह सदन में चर्चा होगी और 10 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी इसका जवाब दे सकते हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version