फटाफट खबरें (11.01.2021): सुनें अब तक की बड़ी खबरें

कृषि क़ानून
1 – केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों और इसके खिलाफ जारी किसान आंदोलन को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकारा। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा कि जो प्रक्रिया चल रही है उससे वह काफी निराश है और साथ ही इन कानूनों पर कुछ समय के लिए रोक लगाने को लेकर भी सवाल किया।

सीमा – एलएसी
2 – पूर्वी लद्दाख के पौंगोंग झील के पास लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पार करके भारतीय सीमा में आए चीनी सैनिक को वापस भेज दिया गया है. भारतीय एजेंसियों ने चीनी सैनिक को 72 घंटे तक हिरासत में रखा और उससे पूछताछ की.

कोरोना वैक्सीन
3 -कोरोना महामारी के बीच दुनिया को इसकी वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में कोरोना वैक्सीन को लेकर कई देश भारत का रुख कर रहे हैं. भारत वैक्सीन के उत्पादन और आपूर्ति के लिए पूरी तरह तैयार है. ब्राजील, मोरक्को, सऊदी अरब, म्यांमार, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों ने भारत से वैक्सीन की आधिकारिक तौर पर मांग की है.

बर्ड फ्लू
4 -कोरोना गया नहीं, बर्ड फ्लू का संकट बड़ा होता जा रहा है. देश में अब तक 9 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. नया राज्य उत्तर प्रदेश है, जहां कानपुर के चिड़ियाघर में मरे पक्षियों के सैंपल पॉजिटव आने से लखनऊ तक हड़कंप है.

खेल जगत
5 – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट पांचवें और आखिरी दिन ड्रॉ हो गया. टीम इंडिया ने सिडनी टेस्ट की चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 131 ओवर खेले, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 80 साल बाद खेले गई सबसे लंबी चौथी पारी है.

कुम्भ 2021
6 -कुंभ शुरू होने से पहले तमाम अखाड़े नगर प्रवेश के बाद अपनी धर्म ध्वजा छावनियों में स्थापित करते आये हैं जिसके लिए एक विशेष कद-काठी के पेड़ के तने को जंगल से काटकर लाया जाता रहा है, लेकिन इस बार पेड़ों को बचाने के लिए सदियों पुरानी यह परंपरा बदलने जा रही है। इन बार धर्मध्वजा के लिए पेड़ों को नहीं काटा जाएगा, बल्कि स्टील के बड़े पोल पर पूजा-अर्चना कर धर्म ध्वजा ससम्मान स्थापित की जाएगी। –

योगनगरी रेलवे स्टेशन
7 – आज योगनगरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया। जम्मूतवी एक्सप्रेस योगनगरी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली पहली ट्रेन रही। पहले चरण में हावड़ा एक्सप्रेस, उदयपुर एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस और जम्मूतवी एक्सप्रेस का संचालन होगा।

उत्तराखंड रोडवेज
8 – उत्तराखंड में रोडवेज कर्मियों के हड़ताल का आज रविवार को चौथा दिन है। कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से जगह-जगह यात्री फंसे हुए हैं। वहीं, आक्रोशित रोडवेज कर्मिचों ने कहा कि जबतक उनकी मांगों का निस्तारण नहीं होता उनकी हड़ताल जारी रहेगी।

मुख्य समाचार

फ्लोरिडा में रिपब्लिकन की जीत, लेकिन 2024 की तुलना में कम अंतर से

​फ्लोरिडा में हाल ही में संपन्न हुए दो विशेष...

Topics

More

    फ्लोरिडा में रिपब्लिकन की जीत, लेकिन 2024 की तुलना में कम अंतर से

    ​फ्लोरिडा में हाल ही में संपन्न हुए दो विशेष...

    बंगाल और त्रिपुरा में वापसी मुश्किल, सीपीएम की रणनीति केरल बचाने पर केंद्रित

    ​भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का पश्चिम बंगाल और...

    राशिफल 02-04-2025: आज गणेश जी की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    मेष- आमदनी में वृद्धि होगी. कुटुंबों में वृद्धि होगी....

    Related Articles