राडार पर लॉरेंस बिश्नोई का भाई, एनआईए के मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लॉरेंस विश्नोई के भाई गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. दरअसल, एनआईए ने अनमोल बिश्नोई का नाम अपनी मोस्ट वांटेड नामों की सूची में डाल दिया है. इसके साथ ही जांच एजेंसी ने उसपर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है.

बता दें कि इससे पहले, मुंबई पुलिस ने भी 14 अप्रैल को सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी के सिलसिले में उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था. उसी ने सोशल मीडिया पर गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी ली थी. जांच में पता चला है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के शूटर भी स्नैपचैट के जरिए उससे संपर्क में थे.

जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कनाडा और अमेरिका से गैंग को आपरेट कर रहा है. 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और इस इसी साल 7 अप्रैल को अभिनेता सलमान खान के आवास पर हुए हमले का कॉर्डिनेटर भी उसी को माना जा रहा है, इसके बाद वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी के निशाने पर आ गया है.

बता दें कि इसके साथ ही अनमोल बिश्नोई उर्फ ​​भानु मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का भी आरोपी है. जांच एजेंसियों ने उसके खिलाफ इसी साल आरोप पत्र दाखिल किया था. जानकारी के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई लगातार ठिकाने बदलता रहता है. पिछले साल उसे केन्या में देखा गया था, जबकि इस साल वह कनाडा स्पॉट किया गया. अनमोल बिश्नोई पर भी अभी तक 18 केस दर्ज किए जा चुके हैं. वह जोधपुर जेल में सजा काट चुका है, सात अक्टूबर को ही उसे कोर्ट से जमानत मिली थी.

जानें कौन है अनमोल बिश्नोई?
अनमोल बिश्नोई, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है. जो लॉरेंस की गैरमौजदगी में उसके गैंग को चला रहा है. लॉरेंस बिश्नोई अभी गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. अनमोल बिश्नोई कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. उसका नाम जबरन वसूली करने के मामले में भी सामने आया है. वह अक्सर सेलिब्रिटी को धमकाकर उनसे वसूली करता है. ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म एक्टर सलमान खान के खिलाफ उसी ने साजिश रची थी.

मुख्य समाचार

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

Topics

More

    दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

    दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

    Ind Vs Aus: वर्षा बाधित तीसरा टेस्ट ड्रा, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

    ब्रिसबेन|... भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्षा बाधित तीसरा...

    Related Articles