एअर इंडिया मुसीबत में! डीजीसीए की सुरक्षा ऑडिट में मिली खामियां

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के दो सदस्यीय निरीक्षण दल ने एअर इंडिया के आंतरिक सुरक्षा ऑडिट में खामियां पाई है और वह इस मामले की जांच कर रहा है. डीजीसीए को सौंपी ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, एअर इंडिया एयरलाइन को केबिन सर्विलांस, कार्गो, माल की ढुलाई (रैंड और लोड) में नियमित सुरक्षा जांच करनी थी, लेकिन 13 सुरक्षा बिंदुओं के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एयरलाइन ने सभी 13 मामलों में झूठी रिपोर्ट तैयार की.

डीजीसीए के दो सदस्यीय दल ने 25 तथा 26 जुलाई को हरियाणा के गुरुग्राम में एअर इंडिया के कार्यालय का दौरा किया तथा उसके बाद रिपोर्ट में खामियों का जिक्र किया है.

इस दल ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘जब सीसीटीवी, रिकॉर्डिंग, ऑडिट करने वाले लोगों के बयानों, सिफ्ट रजिस्टर दस्तावेज, जीडी (सामान्य घोषणा) सूची, यात्री विवरण सूची से इसका मिलान किया गया तो यह समझा गया कि उपरोक्त 13 मौके पर की गई जांच मुंबई, गोवा और दिल्ली स्टेशनों में की गई जबकि असल में ऐसा नहीं किया गया था.’

निरीक्षण दल ने पाया कि ये रिपोर्ट ‘डीजीसीए दल द्वारा मांगे जाने पर तैयार की गई.’ उसने कहा कि ये रिपोर्ट झूठी थीं. इसे लेकर डीजीसीए के महानिदेशक विक्रम देव दत्त से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि नियामक इस मामले की जांच कर रहा है.

इस मामले में संपर्क करने पर एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि नियामक तथा अन्य निकाय सभी एयरलाइंस का नियमित सुरक्षा ऑडिट करते हैं. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘एअर इंडिया अपनी प्रक्रियाओं को मजबूत करने तथा निरंतर उनका आकलन करने के लिए ऐसे ऑडिट में सक्रिय रूप से शामिल रहता है.’

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘एअर इंडिया समेत सभी विमानन कंपनियों के नियामकों तथा अन्य निकायों द्वारा भारत और विदेश में नियमित सुरक्षा ऑडिट किए जाते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘एअर इंडिया अपनी प्रक्रिया का निरंतर आकलन करने तथा उन्हें मजबूत करने के लिए ऐसे ऑडिट में सक्रिय रूप से शामिल रहती है.’









मुख्य समाचार

दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ रुपए के सिरप और गोलियां जब्त

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स माफियों के खिलाफ आज...

अरविंद केजरीवाल को निकाला जा सकता है एनडीएमसी से, क्या सच में ऐसा है नियम!

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में सियासत गरमा गई है....

Topics

More

    Related Articles