हिमाचल प्रदेश: मणिकर्ण में भीषण भूस्खलन, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मणिकर्ण में रविवार को भीषण भूस्खलन आया. इसके कारण छह 6 लोगों (3 महिला और 3 पुरुष) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए हैं. यह हादसा करीब 5 बजे के आसपास हुआ. यहां पर गुरुद्वारा मणिकर्ण साहिब के सामने कई लोग इसकी चपेट में आ गए. भूस्खलन के दौरान पहाड़ी से काफी मात्रा में मलबा नीचे आ गिरा. इसके साथ एक पेड़ भी नीचे गिर गया. इसकी चपेट में कई लोगों की मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सड़क किनारे खड़े रेहड़ी संचालक, एक सूमो सवार और तीन पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान नहीं हो पाई है. इनकी शिनाख्त हो रही है. घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम पहुंच चुकी है. कूल्लू प्रशासन की ओर से एक बयान में बताया गया है ​कि इस हादसे में 6 लोगों की जान गई है. वहीं कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए करीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां पर पुलिस की टीम भी पहुंच चुकी है. रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है. वहीं क्षेत्रीय राजस्व एजेंसी भी मौके पर पहुंच गई है. वह यहां के हालात का जायजा ले रही है. कुल्लू प्रशासन से जानकारी सामने आई है कि स्थिति अभी नियंत्रण में है. रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है. जल्द अपडेट दिया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मणिकर्ण हादसे को लेकर दुख प्रकट किया है. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं दिखाई हैं. उन्होंने कहा कि ये हादसा काफी दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. इस हादसे में कई लोगों की मौत काफी दुखद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी मृतकों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. उनके परिजनों को यह दुख सहन करने शक्ति प्रदान करे. उन्होंने कहा, इस दुर्घटना में घायल लोगों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. सरकार और स्थानीय प्रशासन से राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने की अपील की है.

मुख्य समाचार

नाम बदलने से नहीं वाला प्रदेश का कोई भला: हरीश रावत

देहरादून| उत्तराखंड में 15 जगहों और दो सड़कों के...

Topics

More

    नाम बदलने से नहीं वाला प्रदेश का कोई भला: हरीश रावत

    देहरादून| उत्तराखंड में 15 जगहों और दो सड़कों के...

    राजस्थान के बवेर में नाइट्रोजन गैस लीक से एक की मौत, 40 लोग प्रभावित

    राजस्थान के बवेर में स्थित एक फैक्ट्री में नाइट्रोजन...

    Related Articles