अतीक-अशरफ हत्याकांड: क‍िसने दी प‍िस्‍टल और कौन है आका! जानें शूटर्स ने पुल‍िस कस्‍टडी में क्‍या-क्या उगला

माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद शूटआउट केस में हत्यारोपियों की पुलिस रिमांड कस्टडी खत्‍म होने के बाद जेल भेज द‍िया गया है. तीनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच एसआईटी ने प्रतापगढ़ जेल में भेज द‍िया है.

शूटर्स की कस्टडी रिमांड खत्म होने के बाद भी कई सवाल अनसुलझे हैं. कस्‍टडी र‍िमांड के दौरान तीनों आरोपी शूटर्स अपने पुराने बयान पर ही टिके रहे और कॉल डिटेल और फुटेज की जांच के बाद भी अपनी कहानी नहीं बदली.

अतीक अहमद और अशरफ की हत्‍या करने वाले शूटर्स लवलेश तिवारी सनी सिंह और अरुण मौर्या ने कहा क‍ि दोनों को मारने वाले हम तीन लोग ही हैं. शूटआउट में इस्तेमाल की गई पिस्टल हमारी है, शूटर्स ने कहा कि हमारे आगे और पीछे कोई आका या मददगार नहीं है.

हालांकि यह बात एसआईटी के गले नहीं उतर रही है. एसआईटी ने 4 दिनों तक कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की. एसआईटी के अलावा अन्य एजेंसियों ने भी शूटर से पूछताछ की थी, इसके बाद आरोपियों को रविवार को प्रतापगढ़ जेल भेज दिया गया.

वहीं इस हत्‍याकांड के आरोपी लवलेश तिवारी ने इलाज के दौरान बड़ी बात कही थी. बताया जा रहा है क‍ि लवलेश ने कहा था क‍ि उसने अतीक की हत्या नहीं बल्कि वध किया है. प्रयागराज को अपराध मुक्त किया है. लवलेश शुरू से ही कुछ बड़ा करने की सोच रहा था. उसने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर भी असलहों के साथ फोटो शेयर की थी. अतीक और अशरफ पर हमले के दौरान एक गोली उसके हाथ को छूती हुई निकल गई थी. पुलिस लवलेश को इलाज के लिए अस्पताल ले गई थी और इलाज के दौरान लवलेश ने यह बात कही थी.

वहीं एसआईटी ने जब आरोपियों से पूछताछ की थी तो उन्‍हें कई अहम जानकारियां मिली थीं. आरोपियों ने फर्जी पते वाले आधार कार्ड से होटल में कमरा लिया था और अब एसआईटी चित्रकूट के पते पर बने आधार कार्ड के कनेक्शन को खंगाल रही है. इसके अलावा 24 फरवरी को उमेश पाल शूटआउट के बाद पहली बार डिप्टी सीएम उमेश पाल के परिजनों से मिलने उनके घर म‍िलने पहुंचे थे. डिप्टी सीएम ने उमेश पाल व दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या पर दुख व्यक्त किया था.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उमेश पाल के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया था. उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है और योगी सरकार अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने अतीक अशरफ की हत्या पर अलकायदा की धमकी पर कहा, आप लोग यूपी पुलिस पर विश्वास करिए. यह सुरक्षा कवच पूरे प्रदेश के साथ है. डिप्टी सीएम ने कहा दुखद घटना घटी है,लेकिन धमकी से निपटने के लिए यूपी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है.







मुख्य समाचार

प्रशांत किशोर ने शुरू किया आमरण अनशन, जानिए कारण

बिहार में बीपीएससी एग्जाग का मुद्दा गरमाता जा रहा...

सीएम धामी ने 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन का पोस्टर किया जारी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास...

सुप्रीमकोर्ट ओवैसी की उपासना स्थल कानून वाली याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार, इस दिन होगी हियरिंग

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी...

Topics

More

    प्रशांत किशोर ने शुरू किया आमरण अनशन, जानिए कारण

    बिहार में बीपीएससी एग्जाग का मुद्दा गरमाता जा रहा...

    सीएम धामी ने 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन का पोस्टर किया जारी

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास...

    दिल्ली: सीएम आतिशी पर बरसे शिवराज सिंह, लिखा पत्र

    देश की राजधानी दिल्ली में इसी साल विधानसभा चुनाव...

    ढाका: चिन्मय कृष्ण दास को राहत नहीं, चिटगांव कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

    ढाका|….. बांग्लादेश सम्मिलित सनातन जागरण जोत के प्रवक्ता और...

    Related Articles