ताजा हलचल

सीटों में बीजेपी से पिछड़ी, लेकिन RJD को मिले हैं सबसे ज्यादा वोट, जानिए किस पार्टी को कितना वोटशेयर

बिहार चुनाव नतीजों में अब तक की काउंटिंग से यह लगभग साफ हो गया है राज्य में एक बार फिर एनडीए सरकार बनने जा रही है। दोपहर डेढ़ बजे तक की गिनती के आंकड़े देखें तो महागठबंधन 127 सीटों पर आगे है, जबकि आरजेडी 106 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। लोजपा 3 तो अन्य 7 सीटों पर आगे हैं। इस चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती दिख रही है।

वोटों में आरजेडी आगे
सीटों के मामले में बीजेपी आरजेडी से काफी आगे है। बीजेपी 75 सीटों पर आगे चल रही है तो आरजेडी को 66 सीटों पर बढ़त हासिल है। हालांकि, अब तक गिने गए करीब 1 करोड़ मतों में वोटशेयर की बात करें तो अब तक की काउंटिंग के मुताबिक, आरजेडी को सबसे अधिक वोट मिले हैं। आरजेडी को 23 फीसदी वोट मिले हैं तो बीजेपी को 19.5 पर्सेंट वोट मिले हैं। जेडीयू को 15.7 पर्सेंट तो कांग्रेस को 9.2 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं। अन्य के खातों में अब तक 18.5 फीसदी मत गए हैं। एलजेपी को 6 फीसदी वोट मिले हैं। बिहार में कुल 4.10 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाले हैं।

Exit mobile version