दिल्ली में बाढ़ ने मचाया हाहाकार, सड़कों पर जलसैलाब, कहां-कहां रास्ते बंद, कौन रूट चालू? जानें ट्रैफिक एडवाइजरी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते कई इलाके व सड़कें जलमग्न हो गई हैं. इसके कारण कुछ रास्तों को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया है. इनमें रिंग रोड, निगम बोध घाट, यमुना बाजार, मोनेस्ट्री मार्केट और भैरें मार्ग सहित कई सड़कों पर आवागमन प्रभावित हो रहा है. यमुना ने पिछेल 45 साल का रिकॉर्ड इस बार तोड़ दिया है. गुरुवार की सुबह 7 बजे तक यमुना का जलस्तर 208.46 मीटर दर्ज किया गया है. इसके चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक यमुना का जलस्तर और बढ़ने से बाहरी रिंग रोड में वजीराबाद से विकास मार्ग और महात्मा गांधी रोड पर कालीघाट से दिल्ली सचिवालय के बीच यातायात बाधित हो सकता है. ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि महात्मा गांधी मार्ग, काली मंदिर, दिल्ली सचिवालय और आउटर रिंग रोड (वज़ीराबाद और चंदगी राम अखाड़ा के बीच) यातायात प्रभावित रहेगा.

वहीं निगम बोध घाट पूरा भर गया है और रिंग रोड पर पानी आना शुरु हो गया है. पानी हनुमान मंदिर की तरफफ भी आना शुरु हो गया है. इसके अलावा कश्मीरी गेट ISBT से ITO जाने वाले रिंग रोड को यातायात के लिये बंद किया गया है. सिर्फ़ एक तरफ का रूट आवागमन के लिए खोला गया है.

अगर ये रास्ते बंद होते हैं तो उत्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली जाने के लिए बाहरी रिंग रोड, वजीराबाद पुल, यमुना बंधा मार्ग, पुस्ता रोड और विकास मार्ग का रास्ता लिया जा सकता है. इसके अलावा बाहरी रिंग रोड, अरिंहत मार्ग, एमजी मार्ग होते हुए भी विकास मार्ग पहुंचा जा सकता है. वहीं पूर्वी दिल्ली से पश्चिमी दिल्ली जाने के लिए पंजाबी बाग चौक से महात्मा गांधी मार्ग, अरिहंत मार्ग, बाहरी रिंग रोड होते हुए वजीराबाद पुल के रास्ते का इस्तेमाल किया जा सकता है. रानी झांसी रोड से आईएसबीटी जाने वाले व्यावसायिक वाहनों को वीर बंदा बैरागी मार्ग से न्यू रोहतक रोड पर भेजा जाएगा.

इसके अलावा दिल्ली में उन वाहनों की आवाजाही पर रोक लगेगी, जिनको दूसरे राज्य में जाना है. उन्हें ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का रास्ता इस्तेमाल करना होगा. अगर कश्मीरी गेट बस अड्डे पर पानी भर जाता है तो गाजियाबाद से आने वाले बसों को सीलमपुर मेट्रो स्टेशन पर ही रोक दिया जाएगा. गाजियाबाद से आने वाले अन्य वाहनों को पुस्ता रोड पर भेज दिया जाएगा. वहीं वजीराबाद से मंजनू का टीला की तरफ आने वाले वाहनों को मबरका चौक की तरफ भेजा जाएगा.










मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    Related Articles